पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्‍तान पर की खतरनाक एयर स्‍ट्राइक

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्‍तान (India-Pakistan Conflict) के बीच बुधवार को हुए सैन्य संघर्ष (Military Clash) में दोनों देशों ने एक-दूसरे पर हमले किए। भारत ने कहा कि उसने पाकिस्तान के 9 “आतंकी ठिकानों” (Terrorist Camps in Pakistan) को निशाना बनाया, जबकि पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारत के 5 लड़ाकू विमान (Indian Fighter Jets) मार गिराए!

भारत ने कहा कि उसने जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) और लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के आतंकी शिविरों को निशाना बनाया, जो पिछले महीने कश्मीर ( Kashmir Attack) में 26 हिंदू पर्यटकों की हत्या के लिए जिम्मेदार थे। पाकिस्तान ने इनकार करते हुए कहा कि भारत ने 6 नागरिक स्थलों (Civilian Areas) पर हमला किया, जिसमें 8 लोग मारे गए।

भारतीय रक्षा मंत्रालय (Indian Defence Ministry) ने अपने एक बयान में कहा कि भारत ने लक्ष्यों और हमले के तरीकों (Surgical Strike) में पूर्ण संयम दिखाया है। हालांकि, पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने 5 भारतीय विमान मार गिराए, जिसकी भारत ने पुष्टि नहीं की।

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया (Pakistan Response to India):
पाकिस्तानी सेना ने कहा कि उनकी कार्रवाई “रक्षात्मक (Defensive Action)” थी और उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को भारत के “युद्ध जैसे हमले (Act of War)” की सूचना दी है।

कश्मीर के स्थानीय सूत्रों ने बताया कि रात भर में 3 लड़ाकू विमान अलग-अलग इलाकों में दुर्घटनाग्रस्त हो गए। तीनों पायलटों (Indian Pilots Injured) को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump on Kashmir) ने इसे “दुर्भाग्यपूर्ण” बताया, जबकि यूएन महासचिव (UN Chief Antonio Guterres) ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की।

हवाई हमलों का असर (Impact of Airstrikes):

  • पाकिस्तानी कश्मीर (PoK) की राजधानी मुजफ्फराबाद (Muzaffarabad Attack) में एक मस्जिद को नुकसान पहुंचा।
  • दोनों देशों ने सीमा (LoC Ceasefire Violation) पर भारी गोलाबारी की।
  • भारतीय स्टॉक मार्केट (Stock Market Reaction) और एयरलाइंस (Flight Cancellations India-Pakistan) पर असर पड़ा।
Spread the love
Daily Hindi News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.

DHNS