मादक पदार्थ स्मैक की खरीद फरोख्त के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार

Udaipur. जिला Police अधीक्षक, Udaipur योगेश गोयल के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत, उमेश ओझा अतिरिक्त Police अधीक्षक, शहर और कैलाश चंद्र वृत्ताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में, डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित थानाधिकारी, अम्बामाता के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद फरोख्त के मामले में आरोपी शाकिर अली को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तारी:

आरोपी शाकिर अली पिता शराफत अली, निवासी मुल्ला का चौक, धोलीबावडी, थाना धानमंडी जिला Udaipur हाल मल्लातलाई, अम्बामाता, Udaipur को डिटेन कर बाद में पुछताछ के आधार पर गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में, अभियुक्त शाकिर अली ने कुंदन सिंह और गोतम मीणा को मादक पदार्थ स्मैक बेचना स्वीकार किया.

पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त:

थाना सुखेर द्वारा गिरफ्तारशुदा अभियुक्त कुंदन सिंह पिता बालकृष्ण सिंह राजपूत और गौतम मीणा पिता हेमर मीणा से स्मैक बरामद की गई थी.
उक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों ने दौराने अनुसंधान मादकपदार्थ स्मैक शाकिर अली से खरीदना बताया था.

आरोपी का आपराधिक इतिहास:

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त शाकिर अली पिता शराफत अली के विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में अलग-अलग धाराओं के कुल 14 प्रकरण दर्ज हैं.
जिसमें 05 प्रकरण एनडीपीएस अधिनियम के दर्ज हैं.

टीम:

टीम प्रभारी: डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी
सदस्य:

मंगलाराम, उप निरीक्षक
चेतन, कांस्टेबल 330
पप्पु कुमार, कांस्टेबल
अक्षय, कांस्टेबल
राजकमल, कांस्टेबल