नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। केस में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने उन्हें 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। कोर्ट ने देर रात फैसला किया। दिल्ली पुलिस ने विभव की सात दिनों की रिमांड मांगी थी। 23 मई को विभव की अदालत में फिर से पेशी होगी। अदालत के फैसले के बाद देर रात उन्हें तीस हजारी कोर्ट से सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन ले जाया गया। वहीं इसी मामले में विभव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया है। विभव कुमार ने अग्रिम जमानत याचिका की अर्जी तीस हजारी कोर्ट में लगाई थी।कोर्ट ने दी पांच दिनों की पुलिस रिमांडविभव कुमार को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजे जाने पर अतिरिक्त लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने कहा, “आरोपी को पेश किया गया और पुलिस की ओर से 7 दिन की कस्टडी रिमांड देने का अनुरोध किया गया, जिस पर बचाव पक्ष की ओर से भी काफी बहस की गई। पूरे पहलू पर विचार करने के बाद, मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने 5 दिन की पुलिस रिमांड दी। हिरासत मांगने का एक आधार यह था कि उचित जांच के लिए उसे मुंबई ले जाया जाना था और इस पर विचार किया गया है।”‘वकील और परिवार से मिलने की अनुमति’वहीं विभव कुमार के वकील ऋषिकेष कुमार ने कहा, “पुलिस ने 7 दिन की रिमांड मांगने के लिए अर्जी दाखिल की थी, जिसमें से 5 दिन की रिमांड मिल गई है। 23 मई को उनकी दोबारा पेशी होगी। जांच के दौरान उन्हें अपने वकील और परिवार के सदस्यों से भी मिलने की अनुमति दी गई। यदि उन्हें चिकित्सीय आधार पर किसी दवा की आवश्यकता होगी तो वह उन्हें उपलब्ध करायी जायेगी।”कल सीएम हाउस से हुए थे गिरफ्तारस्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को शनिवार को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ की जा रही है। सिविल लाइन पुलिस ने विभव कुमार को पहले हिरासत में लिया था। उसके बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से पहले विभव कुमार ने दिल्ली पुलिस को दो मेल किए थे। पहले मेल में उन्होंने स्वाति मालीवाल की शिकायत की थी और दूसरे मेल में उन्होंने दिल्ली पुलिस की जांच में सहयोग करने की बात की थी। आप ने बीजेपी पर लगाया साजिश करने का आरोपइस मामले में विभव कुमार के वकील का कहना है कि अभी तक उन्हें एफआईआर की कॉपी नहीं मिली है। इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता पहले ही इसे दिल्ली के मुख्यमंत्री को फंसाने के लिए स्वाति मालीवाल का इस्तेमाल करने की साजिश बता चुके हैं। आप नेताओ ने आरोप लगाया है कि स्वाति मालीवाल को 13 मई को सुबह-सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर बिना अपॉइंटमेंट के भेजा गया। आप नेता आतिशी ने इस मामले में बीजेपी को पूरी तरीके से षड्यंत्रकारी बताया है। आतिशी ने कहा है कि इन सब के पीछे बीजेपी का हाथ है और इसका चेहरा स्वाति मालीवाल हैं।