लोकसभा चुनाव: पहले चरण के चुनाव में नामांकन का आखिरी दिन आज, अब तक ये प्रत्याशी भर चुके नॉमिनेशन

जयपुर: राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर चुनाव पहले चरण में होंगे। इसके लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन आज बुधवार 27 मार्च है। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। यानी नामांकन दाखिल करने के लिए अब सिर्फ 4 घंटे शेष बचे हैं। मंगलवार 26 मार्च दोपहर तीन बजे तक 40 प्रत्याशियों ने कुल 50 नामांकन दाखिल किए। अधिकतर प्रत्याशियों ने एक एक नामांकन दाखिल किया जबकि चूरू से देवेंद्र झाझड़िया सहित कुछ प्रत्याशियों ने एक से अधिक नामांकन दाखिल किए झाझड़िया ने कुल पांच नामांकन जमा कराए हैं।इन दिग्गज नेताओं ने दाखिल किए नामांकनमंगलवार 26 मार्च को बीजेपी और कांग्रेस के गिने चुने दिग्गज नेताओं ने ही नामांकन दाखिल किए। ज्यादातर प्रत्याशी आज 27 मार्च को ही नामांकन दाखिल करेंगे। जिन नेताओं ने अपना नामांकन करा दिए। उनमें प्रमुख नाम नागौर से बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा, सीकर से बीजेपी प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती और सीकर से माकपा के अमराराम का नाम शामिल है। बीजेपी, कांग्रेस और अन्य दलों के शेष सभी प्रत्याशी आज अपना नामांकन जमा कराएंगे।ये 40 प्रत्याशी नामांकन दाखिल करा चुकेडॉ. अशोक चौधरी, नागौर लोकसभा क्षेत्र (अभिनव राजस्थान पार्टी)कैलाश चंद मीणा, दौसा लोकसभा क्षेत्र (निर्दलीय)देवेंद्र झाझड़िया, चूरू लोकसभा क्षेत्र (भारतीय जनता पार्टी)महेंद्र कुमार, अलवर लोकसभा क्षेत्र (निर्दलीय)नेहा सिंह गुर्जर, जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र (निर्दलीय)रामगोपाल शर्मा, जयपुर लोकसभा क्षेत्र (राजस्थान राज पार्टी)डॉ. राम रूप मीणा, दौसा लोकसभा क्षेत्र (निर्दलीय)अभय दास जांगिड़, जयपुर लोकसभा क्षेत्र (भारतीय आमजन पार्टी, विवेकानंद)अमरचंद, सीकर लोकसभा क्षेत्र (बहुजन समाज पार्टी)प्रदीप कुमार, अलवर लोकसभा क्षेत्र (निर्दलीय)कानाराम, गंगानगर लोकसभा क्षेत्र (निर्दलीय)हरिनारायण मीणा, जयपुर लोकसभा क्षेत्र (निर्दलीय)प्रकाश कुमार शर्मा, जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र (निर्दलीय)प्रदीप कुमार, अलवर लोकसभा क्षेत्र (सर्व समाज पार्टी)देवेंद्र वर्मा, सीकर लोकसभा क्षेत्र (उम्मीद पार्टी ऑफ इंडिया)फजल हुसैन, अलवर लोकसभा क्षेत्र (बहुजन समाज पार्टी)कुलवंत कौर, गंगानगर लोकसभा क्षेत्र (इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी)अंजिला, भरतपुर लोकसभा क्षेत्र (बहुजन समाज पार्टी)जितेंद्र कुमार योगी, जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र (राष्ट्रीय सवर्ण दल)डॉ. असीम वर्मा, जयपुर लोकसभा क्षेत्र (निर्दलीय)पुरुषोत्तम लाल, भरतपुर लोकसभा क्षेत्र (निर्दलीय)अशोक, सीकर लोकसभा क्षेत्र (अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया)सुमेधानंद सरस्वती, सीकर लोकसभा क्षेत्र (भारतीय जनता पार्टी)ज्योति मिर्धा, नागौर लोकसभा क्षेत्र (भारतीय जनता पार्टी)कुलदीप सिंह, जयपुर लोकसभा क्षेत्र (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया)अमराराम, सीकर लोकसभा क्षेत्र (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी))राजेंद्र कुमार, गंगानगर लोकसभा क्षेत्र (भारतीय जन सम्मान पार्टी)राजीव रोलीवाल, जयपुर लोकसभा क्षेत्र (निर्दलीय)मोहन लाल, दौसा लोकसभा क्षेत्र (निर्दलीय)अमित गुप्ता, अलवर लोकसभा क्षेत्र (निर्दलीय)योगेश शर्मा, जयपुर लोकसभा क्षेत्र (निर्दलीय)दशरथ कुमार, जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र (अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया)सोनू कुमार धानका, दौसा लोकसभा क्षेत्र (बहुजन समाज पार्टी)रामावतार सांवरिया, जयपुर लोकसभा क्षेत्र (निर्दलीय)देवकरण नायक, गंगानगर लोकसभा क्षेत्र (बहुजन समाज पार्टी)सत्यनारायण देवड़ा, बीकानेर लोकसभा क्षेत्र (निर्दलीय)बीरबल सिंह, सीकर लोकसभा क्षेत्र (निर्दलीय)शशांक, जयपुर लोकसभा क्षेत्र (राइट टू रिकॉल पार्टी)दुर्गा प्रसाद मीणा, झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र (अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया)आदित्य प्रकाश शर्मा, जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र (राइट टू रिकॉल पार्टी)इन 12 लोकसभा सीटों पर होंगे पहले चरण में चुनावपहले चरण में जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण सहित कुल 12 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। जयपुर और जयपुर ग्रामीण के अलावा श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली-धौलपुर और सीकर लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। शनिवार 30 मार्च तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। बाद में 19 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना पूरे देश में एक साथ 4 जून को होगी।