‘अपने बच्चों की जिंदगी का तो सोचो…’, जानिए पीएम मोदी ने मुस्लिम समाज को क्यों दी सलाह

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टाइम्स नाउ नवरभारत से खास बातचीत के दौरान देश के कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। इस दौरान पीएम मोदी मुस्लिम समाज के लोगों से खास अपील भी की। उन्होंने कहा कि आप लोग आत्ममंथन कीजिए कि आखिर सरकार की योजनाओं का लाभ कांग्रेस के जमाने में आप लोगों को क्यों नहीं मिला? गुजरात में 10 साल में से 7 साल दंगे हुए थे लेकिन 2002 के बाद गुजरात में एक भी दंगा नहीं हुआ है। उसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि मैं कभी पहले भी इन विषयों पर नहीं आया। मैं मुस्लिम समाज को कह रहा हूं। उनके पढ़े-लिखे लोगों को कहता हूं कि आत्ममंथन करिए। सोचिए देश इतना आगे बढ़ रहा है अगर कमी आपके समाज में महसूस होती है तो क्या कारण हैं। सरकार की व्यवस्थाओं का फायदा कांग्रेस के जमाने में आपको क्यों नहीं मिला? क्या कांग्रेस के कालखंड में आप इस दुर्दशा के शिकार हुए हो क्या? आत्ममंथन कीजिए और एक बार तय कीजिए। ये आपके मन में जो है कि सत्ता पर हम बिठाएंगे, हम उतारेंगे, उसमें आप अपने बच्चों का भविष्य खराब कर रहे हो। गल्फ देशों में मिल रहा भारत को सम्मान मुसलमान समाज दुनिया में बदल रहा है, आज मैं गल्फ के देशों में जाता हूं, इतना सम्मान व्यक्तिगत रूप से मुझे मिलता है और भारत को भी मिलता है। उन सबको लगता है हमारे यहां विरोध हो रहा है, सऊदी अरबिया में योग ऑफिशियल सिलेबस का विषय है। यहां मैं योग की बात करूं तो आप चला देंगे एंटी मुस्लिम है। मैं गल्फ के देशों में जाता हूं सारे अमीर लोग जो हैं मेरे साथ बैठते होंगे, लंच या डिनर में जरूर मुझे योग के विषय में पूछते हैं कि मोदी जी का स्पेशल ऑफिशल ट्रेनिंग लेना है तो क्या करना, कैसे करना। कोई कहता है- मेरी पत्नी इंडिया जाती है योग सीखने। महीनों तो वहीं रहती है, अमीर की पत्नी कहती हैं, उनके परिवार जन आते हैं। मुसलमान समाज से किया आग्रह अब यहां उसको हिंदू-मुसलमान बना दिया योग को भी, अब ये जो कर रहे हैं मैं मुसलमान समाज से आग्रह पूर्वक कहता हूं, कम से कम अपने बच्चों की जिंदगी का तो सोचो, अपना भविष्य तो सोचो। मैं नहीं चाहता हूं कोई समाज बंधुआ मजदूर की तरह जिंदगी जिये। क्योंकि कोई डरा रहा है, दूसरा अगर आप बैठना-उठना शुरू करोगे, भाजपा वाले आपको डर वाले लगते हैं, अरे जाओ ना 50 लोग बैठकर भाजपा कार्यालय में एक दिन बैठे रहो निकाल देंगे क्या आपको, अब देखिये क्या चल रहा है, कौन निकाल देगा आपको, कब्जा करो न जाकर बीजेपी कार्यालय में आपको कौन रोकता है। पीएम मोदी ने एंटी मुस्लिम होने के आरोपों पर कहा कि हम न इस्लाम के विरोधी हैं, न हम मुसलमान के विरोधी हैं, हमारा यह काम ही नहीं है। मुसलमान समाज समझदार है, जब में तीन तलाक का कानून खत्म करता हूं, परम्परा खत्म करता हूं, तो मुस्लिम बहनों को लगता है, ये तो सही आदमी है। मैं जब आयुष्मान कार्ड देता हूं तो उसको लगता है यार ये तो जेनुइन व्यक्ति है। मैं कोविड का वैक्सीन देता हूं, तो उसको लगता ये तो जेनुइन आदमी है। हमारे साथ तो कोई भेद नहीं कर रहा है। इनकी परेशानी यह है कि उनका झूठ अब पकड़ा जाने लगा है। इसलिए उनको ज्यादा भ्रम फैलाने के लिए बिना सिर पैर के झूठ बोलने पड़ रही है।