…तो अपने घरवालों को मरवाने के लिए तैयार रह, 50 करोड़ की फिरौती को लेकर गैंगस्टर कारोबारी की पूरी बातचीत

नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच की रिमांड पर चल रहे गैंगस्टर की तरफ से दुबई टी-10 की एक टीम के मालिक से 50 करोड़ रुपये की डिमांड की गई। सूत्रों का दावा है कि दिल्ली निवासी गैलन नाम के इस कारोबारी ने अपने जानकार पंजाब पुलिस के एक अफसर के जरिए लॉरेंस के भांजे को कॉल करवाया। विदेश से गैंग को ऑपरेट कर रहा सचिन आग-बबूला हो गया और गैलन के परिवार को खत्म करने की धमकी दी। रकम पहुंचाने पर जोर डाला। सूत्रों का दावा है कि गैंग ने गैलन के पीछे शूटर लगा रखे हैं। एनबीटी के पास रिकॉर्डिंग के मुताबिक, गैलन और सचिन में बातचीत कुछ इस तरह रही :सचिन बिश्नोई : हैलो, सचिन बिश्नोई बोल रहा हूं।गैलन : हां जी, भइया बोलो-बोलो।सचिन: मेरी बात सुन, पंजाब में क्या मेसेज लगवाया है?गैलन : कैसा मेसेज।सचिन : लॉरेंस को लाकर… कुटवाओ।गैलन : मैंने लगवाया था भइया?सचिन : जिसे तुने मेसेज लगवाया था ना, उसका कॉल आया था। वो कह रहा था कि अगर हमने तुझे परेशान किया तो वो लॉरेंस को रिमांड पर लेकर परेशान करेंगे।गैलन : मैंने ऐसी कोई बात नहीं की।सचिन : हां, तेरी बात तो होती नहीं है ना…वो तो अंतर्यामी हैं उन्हें अपने आप सब पता लग जाएगा।गैलन : भइया… मेरी बात हुई थी, उनका कॉल आया था। भइया जब मेरा सेटल हो गया तो मुझे बार-बार फोन क्यों आ रहे हैं? मैंने ये बात करी थी।सचिन : किसको कहा था?गैलन : भइया हमारी फैमिली के हैं पंजाब में, उनसे ये बात करी थी?सचिन : हां, उनको ये कहा था कि लॉरेंस को तंग करो और लॉरेंस से फोन पर ये बुलवाओ की हमारा सेटलमेंट हो गया है?गैलन : भइया क्या मैं ऐसी बात बोलूंगा, क्या उनको तंग करो। मैं क्यों बोलूंगा, मेरा क्या…।सचिन : तेरी इतनी औकात है तू तंग करवा देगा। तेरी इतनी औकात है…।गैलन : मैं कैसे तंग करा दूंगा, मेरा कोई मैटर ही नहीं है…।सचिन : तूने मेसेज कैसे लगवाया कि लॉरेंस से ये बुलवाओ कि हमारा सेटलमेंट हो गया है?गैलन : भइया मैंने तो ये बोला था कि जब मेरा सेटलमेंट हो गया है तो फोन क्यों आ रहे हैं।सचिन : तू उधर मेसेज क्यों किया?गैलन : भइया, जब उन्होंने मेरी बात करा दी तो मैं उन्हें ही फोन करूंगा। मेरे पास और कोई सोर्स नहीं है।सचिन : मेरी बात सुन… तू रुक, तूने कल कहा था कि मैं सेटलमेंट के लिए तैयार हूं। तूने कहा कि उन्होंने 50 मांगे थे, जो तूने कहा कि ज्यादा हैं तो तेरा सेटलमेंट कौन सा हो गया, ये बता पहले।गैलन : भइया मैंने ये कहा था, मैं एक साल से बगैर काम के हूं। जो फोन पहले आया था, उससे भी यही कहा था। मुझे थोड़ा समय तो दो… मेरा काम नहीं चल रहा है, मैं काफी परेशान हूं।सचिन : तेरे को कितना समय दें… भाई जी का फोन किए कितना समय हो चुका है…तू पंजाब पुलिस को पैसे दे सकता है तो हमें क्यों नहीं?गैलन : मैं अपनी मां की कसम खाता हूं, मैंने अगर किसी को पैसे दिए हों।सचिन : मुझे (पंजाब पुलिस के एक अफसर से) कल कॉल करवाया है या नहीं। (बड़ा अफसर) किसी के लिए ऐसे ही फोन नहीं करता है।गैलन : सचिन भइया मेरी बात सुन लो, भगवान की कसम खाता हूं कि मैंने किसी को पैसा दिया हो। आपको परेशान करने के बारे में सोच नहीं सकता हूं।सचिन : लास्ट बात सुन ले, सेटलमेंट करना है या नहीं।गैलन : भइया मेरे पास इतने पैसे नहीं है।सचिन : 19-21 हो जाएंगे, लेकिन तुझे पैसे देने ही पड़ेंगे।गैलन : भइया, चार-पांच लाख तक के लिए मोहताज हूं। बहुत कर्जा हो रखा है।सचिन : फिर ठीक है, अपने घरवालों को मरवाने के लिए तैयार रह।गैलन : भइया, मेरे घरवालों को मार कर क्या मिलेगा। इससे क्या आपको पैसे मिल जाएंगे। थोड़ा समय दे दो, मैं दे दूंगा।सचिन : ठीक है… अगर तू सोच रहा है कि इधर (दुबई) फैमिली को लाकर सोच रहा है कि सेफ कर लेगा।गैलन : भइया, मैं आपके साथ मिलकर चल रहा हूं। मेरे पास सच में पैसे नहीं हैं… इकट्ठा कर रहा हूं।सचिन : अच्छा, इतना बोल रहा है कि लॉरेंस को लेकर आओ और उससे बुलवाओ की सेटलमेंट हो गया है। इससे ज्यादा हमारे साथ क्या चलेगा तू?गैलन : मेरी भाई या आपको परेशान करने के लिए कोई बात नहीं हुई है। वो (पुलिस अफसर) फैमिली फ्रेंड हैं, किसी को परेशान करने के लिए नहीं कहा है।सचिन : ये बता कि तूने अमृतसर में किस (पुलिस अफसर) को मेसेज लगवाया था।गैलन : वो हमारे पहचान वाले हैं (नाम लिया है), जिनसे बात की थी।सचिन : तेरे को (पुलिस अफसर की) रिकॉर्डिंग तो नहीं सुनवाऊंगा, लेकिन टॉप पुलिस अफसर तक मेसेज पहुंचा है।गैलन : भइया, आगे से नहीं करूंगा… जिक्र भी नहीं करूंगा।सचिन : तूने उन्हें फोन किया ये हमें पता लग गया ना.. तूने फोन किया ना।गैलन : भइया मैं इसे मानता हूं। मेरी मंशा भाई या किसी को परेशान करने की नहीं है। सचिन : अच्छा ये बता तू कितने में सेटलमेंट करेगा अब। अब तो तुझे कुछ करने पड़ेंगे।गैलन : भइया, तुझे दो हफ्ते का समय दे दो।सचिन : अब तू बता जल्दी कितने करेगा।गैलन : मैं अभी परेशान चल रहा हूं चार-पांच कर सकता हूं।सचिन : जहां तू रहता है वहां दो-ढाई लाख तो किराया ही है… हैलो, मेरी बात सुन ले दो दिन बात तक कितने कर लेगा।गैलन : दिन नहीं बल्कि आप चार-पांच दिन का समय दो।सचिन : चल ठीक है, मैं पांचवें दिन कॉल करूंगा।कॉल नहीं उठाने पर वॉयस मेसेज में दी धमकियां कॉल नहीं उठाने पर वॉयस मैसेज से धमकीदहशत में आए दुबई बेस्ड कारोबारी ने कॉल नहीं उठाए तो सचिन ने धमकी भरे वॉयस मेसेज भेजे। सचिन ने दावा किया कि दुबई में रहता है, जो इसी ब्रह्मांड में है। मेरे शूटर वहां पहुंच रहे हैं, वही रहियो। सूत्रों का दावा है कि इस कारोबारी को पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं, जिसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से कर चुका है।