MP Politics: पीसीसी चीफ ने पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना, कहा- उनके हावभाव बता रहे कि भाजपा हार रही

जीतू पटवारी ने कहा कि आज देश सबसे बड़ा बेरोजगार हो गया। किसानों का 84% से ज्यादा कर्जा हो गया। बहनें दो लाख से ज्यादा अकेले मध्य प्रदेश में गायब हो गई। महिलाओं पर अत्याचार के यदि हम इंडेक्स देखें तो विश्व में मध्य प्रदेश शुरू के 20-25 देश में आ गया।