लोकसभा चुनाव : मेरठ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर नामांकन प्रक्रिया जारी

Meerut , 28 मार्च . Lok Sabha चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी Uttar Pradesh की Meerut समेत आठ सीटों पर Thursday से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. Meerut -हापुड़ Lok Sabha सीट के लिए कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में नामांकन पत्र जमा होंगे. इसके लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने दूसरे चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी.
Lok Sabha चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. इसमें पश्चिमी Uttar Pradesh की आठ सीटों पर चुनाव हो रहा है. इनमें Meerut -हापुड़ संसदीय सीट पर भी नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. इसके लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. कलेक्ट्रेट में आने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाई गई है. कलेक्ट्रेट से 200 मीटर बाहर उम्मीदवार अपने वाहन खड़े करके पैदल नामांकन जमा कराने पहुंचेंगे. उम्मीदवार के साथ चार समर्थक ही आएंगे. सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन पत्र जमा कराए जा सकते हैं. 28 मार्च से चार अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे. पांच अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. आठ अप्रैल तक नाम वापसी और 26 अप्रैल को मतदान होगा.
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा के अनुसार, चुनाव आयोग के निर्देश पर सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है. सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार के अनुसार, कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन व्यवस्था के लिए पांच इंस्पेक्टर, 35 सब इंस्पेक्टर, 170 सिपाही, आठ कंपनी पीएसी के जवान, 25 यातायात Policeकर्मी तैनात किए गए हैं. पूरी नामांकन प्रक्रिया की सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की जाएगी.
Meerut -हापुड़ Lok Sabha सीट पर 1169 मतदान केंद्र और 2758 मतदान बूथ बनाए गए हैं. 33 उड़नदस्तों का गठन किया गया है. 21 स्थायी निगरानी टीमें लगी हुई है. 19 चेकपोस्ट बनाए गए हैं.
पश्चिमी Uttar Pradesh की Meerut -हापुड़ Lok Sabha, बागपत, Ghaziabad , गौतमबुद्ध नगर, Bulandshahr , अमरोहा, Aligarh और Mathura सीटों पर दूसरे चरण में चुनाव हो रहा है.
/ डॉ. कुलदीप/मोहित