मप्र: मुख्यमंत्री डॉ यादव ने महान संत तुकाराम को जयंती पर किया सादर नमन

Bhopal , 27 मार्च . महान संत तुकाराम की आज Wednesday को जयंती है. संत तुकाराम वारकरी संप्रदाय के संत और कवि थे. उन्होंने अपने अभंग (जिन्हें भक्ति गीत कहा जाता है) और कीर्तन के ज़रिए बड़े पैमाने पर लोगों को जागृत करने का काम किया था. कहा जाता है कि संत तुकाराम ने ही Maharashtra में भक्ति आंदोलन की नींव डाली थी. Chief Minister डॉ यादव ने इस अवसर पर उन्हें स्मरण कर विनम्र नमन किया है.
Chief Minister डॉ यादव ने सोशल Media एक्स पर पोस्ट कर लिखा तुका बड़ो न मानूं, जिस पास बहुत दाम. बलिहारी उस मुख की, जिस ते निकसे राम.. भक्ति परंपरा के संवाहक, महान संत, श्रद्धेय तुकाराम जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूँ. आपके विचारों की मंगलकारी ज्योत युगों-युगों तक मानवता का कल्याण करती रहेगी.
/ नेहा