भारतीय मूल की उमा सोफिया श्रीवास्तव ने लौटाया मिस टीन यूएसए का खिताब, ये बताई वजह

वॉशिंगटन: भारतीय-मैक्सिकन मूल की उमा सोफिया श्रीवास्तव ने मिस टीन यूएसए का खिताब लौटा दिया है। उमा को पिछले साल, 2023 के लिए मिस टीन यूएसए का ताज पहनाया गया था। बुधवार को खिताब छोड़ने का ऐलान करते हुए श्रीवास्तव ने कहा कि उनके व्यक्तिगत मूल्य संगठन की दिशा के साथ पूरी तरह मेल नहीं खाते हैं। ऐसे में वह इस टाइटल को लौटा रही हैं। मिस टीन यूएसए ने उमा के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए उनकी सेवाओं के लिए उनका शुक्रिया करते हुए कहा कि हम अपने कर्तव्यों से हटने के उमा सोफिया के फैसले का सम्मान और समर्थन करते हैं। संगठन ने कहा कि हम जल्द ही नई मिस टीन यूएसए की ताजपोशी की घोषणा करेंगे।उमा के खिताब लौटाने से दो दिन पहले ही मानसिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों का हवाला देते हुए नोएलिया वोइगट ने मिस यूएसए टाइटल छोड़ने का ऐलान किया है। उमा ने ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, ‘कई महीनों से इस पर फैसला लेने की कोशिश कर रही थीं, जिस पर आखिरकार मैंने निर्णय लिया है। मैंने मिस टीन यूएसए से रिजाइन करने का फैसला लिया है। मुझे लगता है कि मेरे व्यक्तिगत मूल्य अब संगठन की दिशा के साथ पूरी तरह मेल नहीं खा रहे हैं। इसलिए मुझे इस टाइटल को रखने का हक नहीं है। मैं मिस एनजे टीन यूएसए के रूप में अपने समय को हमेशा याद रखूंगी। राष्ट्रीय स्तर पर मैक्सिकन-भारतीय अमेरिकी के रूप में प्रतिनिधित्व करने का अनुभव अपने आप में संतुष्टि देने वाला था। ‘एजुकेशन के लिए काम करती रहूंगी’उमा सोफिया श्रीवास्तव ने कहा कि वह बच्चों की शिक्षा के लिए काम करती रहेंगी। उन्होंने द लोटस पेटल फाउंडेशन और ब्रिज ऑफ बुक्स फाउंडेशन के साथ जुड़ने की बात कही है। इनके साथ वह मिस टीन यूएसए का ताज पहनने से पहले काम करती थीं। उमा ने कहा कि यह काम हमेशा से उनका सच्चा उद्देश्य रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि वह नेशनल ऑनर सोसाइटी के हिस्से के रूप में 11वीं कक्षा पूरी करेंगी और कॉलेज के लिए आवेदन करेंगी। उमा सोफिया श्रीवास्तव कई भाषाओं में आई बच्चों की किताब ‘द व्हाइट जगुआर’ की लेखक हैं। लोटस पटेल फाउंडेशन और ब्रिज ऑफ बिुक्स फाउंडेशन के साथ उमा काफी समय से ‘शिक्षा और स्वीकृति’ के लिए काम कर रही हैं। उमा सोफिया भारत में वंचित बच्चों के लिए शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य में मदद करने के लिए लोटस पटेल फाउंडेशन के साथ जुड़ी हुई हैं।