भोपाल : मतदान दल का प्रथम प्रशिक्षण 01 अप्रैल से 06 अप्रैल तक

– 16 हजार मतदान कर्मी प्राप्त करेंगे प्रथम प्रशिक्षण
Bhopal , 27 मार्च . Bhopal जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज सिंह ने Wednesday को बताया कि Lok Sabha निर्वाचन – 2024 अंतर्गत मतदान दल का प्रथम प्रशिक्षण 01 अप्रैल से 06 अप्रैल 2024 तक Bhopal शहर के 7 प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक दिया जाएगा. प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए लगभग 80 मास्टर ट्रेनर सैद्धांतिक एवं ई.व्ही.एम. नियुक्त किये गये हैं.
सिंह ने बताया कि Lok Sabha निर्वाचन – 2024 सुचारू रूप सम्पन्न कराये जाने के लिए प्रथम प्रशिक्षण में मतदान दल के सभी सदस्य पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्र.-01, 02, 03 को प्रशिक्षित किया जाएगा. यह प्रशिक्षण मौलाना आजाद प्रौद्योगिकी संस्थान Bhopal , मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल, Bhopal , बी.एस.एस. कॉलेज Bhopal , रवीन्द्र भवन पुराना सभाग्रह Bhopal , संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) गोविंदपुरा Bhopal , सभागार राज्य पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान, वैशाली नगर-Bhopal एवं समन्वय भवन (अपेक्स बैंक), टी.टी नगर Bhopal केन्द्रों में आयोजित हैं.
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्रातः 10:30 से 11:00 बजे तक मतदान दलों की उपस्थिति, प्रातः 11:00 बजे से 02:00 बजे तक सैद्धांतिक प्रशिक्षण तथा दोपहर 2:00 बजे से शाम 4 बजे तक ईव्हीएम हैण्डसऑन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.
/ उमेद