ईडी का पंजाब के आबकारी आयुक्त के चंडीगढ़ आवास पर छापा

चंडीगढ़, 27 मार्च . प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने आज (Wednesday ) सुबह करीब सात बजे Punjab और Chandigarh में कई स्थानों पर छापा मारा है. इनमें Punjab आबकारी विभाग के कमिश्नर वरुण रूजम का Chandigarh का आवास भी शामिल है. यह आवास सेक्टर 20 में है.
इसके अतिरिक्त मोहाली के बाकरपुर में हुए अमरूद घोटाले में वरुण रूजम की पत्नी की भूमिका की भी जांच की जा रही है. केंद्रीय जांच एजेंसी की इस कार्रवाई को दिल्ली सरकार की कथित आबकारी नीति घोटाले से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि इस कथित घोटाले में ईडी दिल्ली के Chief Minister अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर चुकी है. इस केस में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पहले से ही जेल में हैं.