सीएम केजरीवाल को आज कोर्ट से लगा झटके पर झटका, SC से नहीं मिली राहत और न्यायिक हिरासत भी बढ़ी

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को आज कोर्ट से एक के बाद एक झटके लगे हैं। दरअसल दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान पार्षद (एमएलसी) के. कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी।सीबीआई और ईडी मामलों की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 मई तक के लिए बढ़ा दी। उसके बाद अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में डाली गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई लेकिन वहां से भी आज अरविंद केजरीवाल को कोई राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत के फैसले को सुरक्षित रख लिया है।सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर क्या कहा?आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने कहा, अगर हम आपको रिलीज करते हैं, तो हम चाहेंगे कि आप आधिकारिक ड्यूटी न करें। फाइलें साइन न करें। रिलीज होने के बाद अगर आप चुनाव में भाग लेते हैं और आधिकारिक ड्यूटी करते हैं तो इसका व्यापक असर होगा। इस पर केजरीवाल के वकील ने कहा कि वह किसी फाइल पर दस्तखत नहीं करेंगे लेकिन एलजी भी फाइल पर दस्तखत न होने की वजह से फाइल न रोकें।के कविता की भी बढ़ी न्यायिक हिरासत बता दें कि दिल्ली की कोर्ट ने पूर्व उपमुख्मंत्री सिसोदिया की न्यायिक हिरासत भी 15 मई तक के लिए बढ़ा दी। इसके साथ ही अदालत ने धनशोधन से जुड़े मामले में कविता की न्यायिक हिरासत 14 मई तक बढ़ा दी जबकि भ्रष्टाचार से संबंधित मामले में उन्हें 20 मई तक के लिए जेल भेज दिया।बता दें कि ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं।