विकास में ठोस उपलब्धि हासिल करने में विफल रही भाजपा सरकार : अखिलेश यादव

Lucknow, 27 मार्च . समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि विकास के मामलों में कोई ठोस उपलब्धि हासिल करने में पूर्णतया विफल रही भाजपा सरकार अब आतंक और गिरफ्तारियों के बल पर सत्ता में आने की साजिश में लग गई है. पूरे देश में अराजकता है. भाजपा के भ्रष्टाचार की पोलें खुल रही हैं और जनता में असंतोष तथा आक्रोश की लहर है. अपनी पराजय की आशंका से हैरान-परेशान भाजपा अब विपक्ष को बदनाम करके अपनी नेकनामी का षडयंत्र रच रही है, जिसमें उसे कोई सफलता नहीं मिलने वाली है.
भाजपा सरकार केंद्र की हो या प्रदेश की, दोनों डबल इंजन जनता से किए गए वायदों में खरे नहीं उतरे हैं. किसानों से कर्जमाफी, उनकी आय दोगुनी करने की दिशा में कोई नीति नहीं बनी. एसएसपी पर फसल खरीद की किसानों की मांग पर भाजपा ने बर्बरता से उनकी आवाज दबाने का काम किया है. कर्ज और मंहगाई की मार से परेशान एक लाख किसानों ने आत्महत्या कर ली.
नौजवानों को बड़े-बड़े सपने दिखाए गए थे. केंद्र में सरकार बनते ही 2 करोड़ नौकरियां देने का वायदा था. Uttar Pradesh में पूंजी निवेश का हवा महल दिखाकर हजारों लाखों नौकरियां सृजित होने का दावा किया गया. एमओयू तो बहुत से हो गए लेकिन जमीन पर न तो एक उद्योग लगा और नहीं नौकरियां मिली. यूपी में लगने वाले उद्योग Gujarat चले गए.
शिक्षा के क्षेत्र में भाजपा ने अव्यवस्था पैदा कर दी है. 69 हजार से ज्यादा सहायक शिक्षक अपनी नियुक्ति को लेकर लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार उन्हें लाठियों से पीट रही है. भाजपा सरकार में परीक्षाएं होती हैं और पेपर लीक हो जाता है. एक दो नही 10-10 परीक्षाएं लीक हो गई. नौकरी देंगे तो आरक्षण भी देना होगा इसलिए जानबूझकर पेपर लीक की नौटंकी होती है.
छापे डलवाकर धन वसूली का भंडाफोड़ होने से भाजपा की चारों ओर बदनामी हो रही है, इससे बौखलाकर भाजपा सरकार अपनी जांच एजेंसियों के मार्फत विपक्षी नेताओं को बदनाम करने और उनकी गिरफ्तारी से आतंक फैलाने में लगी हैं. भाजपा का सत्तामंडल पूंजीपतियों का समर्थक है और उनकी वसूली की आदत है. जनता अब भाजपा के भ्रष्टाचार से परिचित हो चुकी है. लोग जान गए हैं कि भाजपा मनीलांड्रिग के बहाने से पालिटिकल लान्ड्रिग का मनगढ़ंत केस बनाती है.
दरअसल भाजपा जानती है कि अब उसके कुछ ही दिन बचे हैं. केंद्र की सत्ता में एनडीए नहीं पीडीए इंडिया गठबन्धन आने वाला है. भाजपा की तमाम साजिशों का भी अंत होने वाला है. जनता जब परिवर्तन का मन बना लेती है तो फिर कोई उसके आगे नहीं टिकता है.
/मोहित/आकाश