BJP के भ्रष्टाचार के टेम्पो का ‘ड्राइवर’ और ‘खलासी’ कौन है, देश जानता हैः राहुल गांधी

राजस्थान के अधिकांश हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में, बाड़मेर में पारा 46 डिग्री परराजस्थान के अधिकतर इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है जहां बुधवार को सीमावर्ती बाड़मेर में दिन का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिन राज्य के अनेक इलाकों में लू (हीटवेव) चलने की चेतावनी दी है।मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बुधवार को दिन में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। बाड़मेर में 46 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 45.5 डिग्री, फलोदी में 45.4 डिग्री, जैसलमेर व गंगानगर में 45.2 डिग्री, जोधपुर में 45.0 डिग्री, कोटा व बीकानेर में 44.6 डिग्री, वनस्थली में 44.1 डिग्री, संगरिया में 44.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।मौसम केंद्र ने बताया कि इस दौरान माउंट आबू का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सबसे कम है। राजधानी जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। जबरदस्त गर्मी को देखते हुए भरतपुर के जिला कलेक्टर ने कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 9 से 11 मई तक का अवकाश घोषित किया है। उल्लेखनीय है कि 10 मई को परशुराम जयंती के अवसर पर राजपत्रित अवकाश है।मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में जोरदार गर्मी और लू का दौर अभी कुछ दिन जारी रहेगा तथा अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी होने की संभावना है।गुवाहाटी में अधिकारी ने चुनाव ड्यूटी के दौरान ‘मानसिक उत्पीड़न’ का आरोप लगा डीसी के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकीअसम की एक क्षेत्राधिकारी ने नलबाड़ी के जिला आयुक्त (डीसी) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और अपने वरिष्ठ अधिकारी पर चुनाव ड्यूटी के दौरान ‘मानसिक उत्पीड़न, सार्वजनिक रूप से अपमानित करने और धमकी देने ’ का आरोप लगया है। शिकायत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नलबाड़ी की डीसी वर्णाली डेका ने आरोप लगाया कि पश्चिमी नलबाड़ी की क्षेत्राधिकारी (सीओ) अर्पणा शर्मा ने अपनी ड्यटी को ‘नजरअंदाज’ किया और अपनी ड्यूटी पूरा किए बिना ही वह राजकीय गुरदन उच्चतर माध्यमिक स्कूल में स्थापित केंद्रीय चुनाव प्रबंधन केंद्र को देर रात दो बजे ‘छोड़’ कर चली गईं।नलबाड़ी जिला बारपेटा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जहां मंगलवार को तीसरे चरण के तहत मतदान हुआ। अपनी शिकायत में शर्मा ने आरोप लगाया कि उन्हें तिहू विधानसभा के ‘‘इश्यू और रसीद काउंटर’’ की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और इसके लिए दिन में ही व्हाट्सएप पर आदेश जारी कर दिया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें यह जानकारी नहीं दी गई थी कि श्रम प्रबंधन आदि को कौन संभालेगा।’’ क्षेत्राधिकारी ने आरोप लगाया कि यहां तक सोमवार को निर्वाचन सामग्री जारी करने के दौरान भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई थी।शर्मा ने अपनी शिकायत में दावा किया कि मतदान अधिकारियों के अपने-अपने बूथ से लौटने के बाद आधी रात के बाद मजदूरों की अनुपलब्धता के कारण प्राप्त सामग्री को निर्धारित स्थानों पर वापस नहीं ले जाया गया। उन्होंने कहा, ‘‘…जब तिहू क्षेत्र के लगभग सात मतदान केंद्रों की सामग्री रात एक बजे के बाद एकत्र की जानी थी, तो डीसी महोदया आईं और मुझे अपमानित किया और अधिकारियों के सामने अपशब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने मुझे इस आधार पर अपमानित करने की कोशिश की कि बक्सों को अभी भी मजदूरों द्वारा निर्दिष्ट स्थानों पर नहीं ले जाया गया है।’’शिकायत के मुताबिक शर्मा ने जब बताया कि रात एक बजे मजदूरों की व्यवस्था करना उनके वश में नहीं है तो डेका ने उनके साथ गालीगलौज की। शर्मा ने शिकायत में उल्लेख किया कि उन्होंने अपने करियर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के डर से डीसी के साथ बातचीत की वीडियो रिकॉर्डिंग की क्योंकि यह बहस लोकसभा चुनावों के सुचारू संचालन से संबंधित है।BJPपी सोचती है कि वे सिर्फ धर्म और भगवान का सहारा लेकर वोट हासिल कर सकते हैंः प्रियंका गांधीरायबरेली में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि एक समय था जब आपने सुनिश्चित किया था कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी आपके प्रति जवाबदेह थे… यह हमारी राजनीतिक परंपरा थी। जब आप प्रधानमंत्री को डांटते थे, तो वह ऐसा करते थे।” धैर्यपूर्वक आपकी बात सुनें और आपको आश्वासन दें कि आपकी मांगें पूरी की जाएंगी। लेकिन अब चीजें बदल गई हैं…बीजेपी सोचती है कि वे सिर्फ धर्म और भगवान का सहारा लेकर वोट हासिल कर सकते हैं। अगर हम ऐसे ही चलते रहे तो आपका भविष्य बदल जाएगा।” बच्चा अनिश्चित होगा…”#WATCH | Uttar Pradesh: Addressing a public rally in Raebareli, Congress leader Priyanka Gandhi Vadra says, “There was a time when you made sure Indira Gandhi and Rajiv Gandhi were answerable to you… This was our political tradition. When you scolded the Prime Minister, he… pic.twitter.com/jX6dOOJLfk— ANI (@ANI) May 8, 2024

गुजरात के अहमदाबाद में दो गुटों के बीच झड़प और पथराव, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लियागुजरात के अहमदाबाद में दो गुटों के बीच झड़प पर एसपी ग्रामीण ओम प्रकाश जाट ने कहा कि पिराना में एक धार्मिक स्थल है जहां हिंदू और मुस्लिम दोनों पूजा करने जाते हैं। सुबह सूचना मिली कि धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की गयी है। पुलिस की एक टीम जल्द ही मौके पर पहुंची और पाया कि दो समूह एक-दूसरे के खिलाफ खड़े थे और पथराव कर रहे थे। झड़प में कुछ पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। दोनों पक्षों के उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है। इलाके में गश्त जारी है और धार्मिक स्थल की परिधि में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: On clash between two groups, SP Rural Om Prakash Jat says, “… In Pirana, there is a religious place where Hindus and Muslims both go to worship. In the morning, we received information that the religious place was vandalised. A police team soon… pic.twitter.com/nzKylSofOe— ANI (@ANI) May 8, 2024

बिहारः काराकाट से माले प्रत्याशी राजाराम सिंह ने किया नामांकन, कहा- जनता बीजेपी की हकीकत जान चुकी हैबिहार की काराकाट लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के माले प्रत्याशी राजाराम सिंह ने बुधवार को सासाराम में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में लोकतंत्र बचाने का बड़ा मुद्दा है। देश के संविधान को बचाने, बढ़ती महंगाई और बेरोजगार ही चुनावी मुद्दा है। देश की जनता बीजेपी की हकीकत जान चुकी है, बीजेपी सरकार में लोकतंत्र और संविधान खतरे में है, महंगाई अपने चरम पर है।उन्होंने कहा कि बेरोजगारी से युवा भटक रहे हैं। काराकाट लोकसभा क्षेत्र में किसानों के लिए सिंचाई, बच्चों के लिए पढ़ाई और लोगों के लिए स्वास्थ्य की व्यवस्था नहीं होने के चलते लोग परेशान हैं। यही कारण है कि जनता महागठबंधन की सरकार बनाने के मूड में है। सालों से बंद डालमिया उद्योग को बड़ा मुद्दा बताते हुए उन्होंने कहा कि इसे शुरू करवाने के लिए पिछले सांसदों ने भी वादा किया था, जो पूरे नहीं किये गए। इसे दोबारा से शुरू कराना मेरे प्राथमिकता होगी।बता दें कि बिहार की काराकाट लोकसभा सीट हॉट सीट बनी हुई है। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस सीट पर एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा, इंडिया गठबंधन से राजाराम सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी स्टार पवन सिंह के बीच टक्कर देखने को मिल रहा है। इन तीन दिग्गजों के अलावा एआईएमआईएम ने यहां से प्रियंका चौधरी को टिकट देकर मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। इसके अलावा कई सामाजिक कार्यकर्ता भी चुनाव लड़ रहे हैं। काराकाट निर्वाचन क्षेत्र में एक जून को मतदान होना है।सीरम इंस्टीट्यूट का दावा- दुष्प्रभावों के खुलासे के बाद दिसंबर 2021 में ही कोविशील्ड का विनिर्माण और अतिरिक्त आपूर्ति रोकीब्रिटिश-स्वीडिश फार्मा दिग्गज एस्ट्राजेनेका ने वैश्विक स्तर पर अपनी कोविड-19 वैक्सीन वापस ले ली है, पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने बुधवार को कहा कि उसने दिसंबर 2021 में कोविशील्ड की अतिरिक्त खुराक का निर्माण और आपूर्ति बंद कर दी थी।एस्ट्राजेनेका ने स्वेच्छा से अपने कोविड वैक्सीन के “विपणन प्राधिकरण” को वापस ले लिया है, जिसे भारत में कोविशील्ड और यूरोप में वैक्सजेवरिया के रूप में बेचा जाता है।आईएएनएस को दिए एक बयान में एसआईआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि भारत में 2021 और 2022 में उच्च टीकाकरण दर हासिल करने के साथ-साथ नए उत्परिवर्ती प्रकार के उपभेदों के उद्भव के साथ पिछले टीकों की मांग काफी कम हो गई है। प्रवक्ता ने कहा, “परिणामस्वरूप दिसंबर 2021 से हमने कोविशील्ड की अतिरिक्त खुराक का निर्माण और आपूर्ति बंद कर दी है।” सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा कि वे चल रही चिंताओं को पूरी तरह से समझते हैं और “पारदर्शिता और सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पर जोर देना महत्वपूर्ण है”।BJP के भ्रष्टाचार के टेम्पो का ‘ड्राइवर’ और ‘खलासी’ कौन है, देश जानता हैः राहुल गांधीपीएम मोदी द्वारा पहली बार चुनावी रैली में अंबानी और अडानी का नाम लेने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हमला बोला है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर पूछा कि मोदी जी थोड़ा सा घबरा गए क्या? अब तक बंद कमरों में इनका नाम लेते थे, पहली बार जनता के बीच इनका नाम लिया। मोदी के टेम्पो वाले बयान पर उन्होंने कहा कि आपको ये भी मालूम कि ये टेम्पो में पैसे देते हैं। क्या ये आपका निजी अनुभव है। राहुल गांधी ने मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि जब आपको इतना पता है तो इनके यहां ईडी और सीबीआई भेजकर जांच करवा लीजिए। भाजपा के भ्रष्टाचार के टेम्पो का ‘ड्राइवर’ और ‘खलासी’ कौन है, देश जानता है। pic.twitter.com/62N5IkhHWk— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 8, 2024

एयर इंडिया एक्सप्रेस की 78 उड़ानें हुई रद्द, एक साथ छुट्टी पर गए कर्मचारीएयर इंडिया एक्सप्रेस के बड़ी संख्या में कर्मचारी एक साथ में बीमारी की छुट्टी पर चले गए हैं। इसके कारण एयरलाइन को पिछले 12 घंटे में 78 उड़ानों को रद्द करना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक, कर्मचारियों की ओर से एक साथ बीमारी की छुट्टी लेने की वजह एयरलाइन में किया जा रहा बदलाव है, जिसका विरोध दर्ज करने के लिए ये कदम उठाया गया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से 2023 में टाटा ग्रुप की बजट एयरलाइन एआईएक्स कनेक्ट (पूर्व एयर एशिया इंडिया) और एयर इंडिया एक्सप्रेस का विलय करने की मंजूरी दे दी गई थी। सूत्रों ने बताया कि एयरलाइन की ओर से किए जा रहे बदलावों से केबिन क्रू समेत वरिष्ठ कर्मचारी खुश नहीं थे।ओडिशा में BJP और BJD एक सिक्के के दो पहलू, कांग्रेस का पलड़ा भारी, सरकार बनाएगीः भूपेश बघेलछत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने आज ओडिशा में कहा कि लोग अब जानते हैं कि बीजेपी और बीजेडी एक सिक्के के दो पहलू हैं। वे चुनाव जरूर लड़ते हैं लेकिन चुनाव के बाद वे एक-दूसरे के पूरक बन जाते हैं। ओडिशा के लोग सच्चाई जानें और कांग्रेस का पलड़ा भारी है और वह सरकार बनाएगी।#WATCH | Odisha | Former Chhattisgarh CM & Congress leader Bhupesh Baghel says, “…People are now aware that BJP and BJD are two facets of a coin. They contest elections for sure but after the election, they become complementary to each other. The people of Odisha know the truth… pic.twitter.com/HuhKShOvAq— ANI (@ANI) May 8, 2024

कुलगाम में आज तीसरा आतंकवादी देखे जाने के बाद फिर मुठभेड़ शुरू#WATCH | J&K: A fresh encounter started in Kulgam this afternoon as a third terrorist was spotted in the area. Two terrorists were neutralised in an encounter yesterday, in Kulgam(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/6PmP3aFX9F— ANI (@ANI) May 8, 2024

पुंछ आतंकी हमले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, आतंकियों की फोटो हुई कैद, सेना का सर्च ऑपरेशन जारीजम्मू कश्मीर के पुंछ में वायु सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें हमले में शामिल आतंकियों की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई हैं। सेना ने इन फोटो को जारी किया है कि ताकि स्थानीय लोग इनके बारे में कोई जानकारी पता लगे तो वह सुरक्षा बलों को साझा कर सकें।दरअसल, 4 मई को शाम छह बजे के करीब स्टूडेंट कोर्ट इलाके में पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट के आतंकियों ने घात लगाकर वायु सेना के काफिले पर हमला किया, जिसमें वायु सेना का एक जवान शहीद और चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सुरक्षा बलों की ओर से आतंकियों की तलाश को लेकर पिछले पांच दिनों से लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। जंगलों में चप्पे-चप्पे पर छानबीन जारी है, लेकिन, अभी तक हमले में शामिल आतंकियों का कोई सुराग नहीं लग सका है।इसी बीच भारतीय सेना को उन आतंकियों की तस्वीर हाथ लगी है, जिन आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया था। दरअसल, इलाके में सेना की ओर से लगाए गए सीसीटीवी में इन आतंकियों की तस्वीर कैद हुई है। जिसे भारतीय सेना ने जारी किया है, ताकि स्थानीय जनता को अगर इनके बारे में कोई जानकारी पता लगे तो वह सुरक्षा बलों को साझा कर सकें।प्रज्वल रेवन्ना मामले पर कर्नाटक के गृह मंत्री बोले- SIT अपना काम कर रही है, इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिएप्रज्वल रेवन्ना ‘अश्लील वीडियो’ मामले पर कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा, ”एक सरकार के तौर पर हम स्थिति से वाकिफ हैं। एसआईटी हर चीज पर नजर रख रही है। हमें अच्छी तरह पता है कि क्या हो रहा है। इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। हम यह देखने के लिए ज़िम्मेदार लोग हैं कि न्याय हो।”#WATCH | On Prajwal Revanna ‘obscene videos’ case, Karnataka Home Minister Dr G Parameshwara says,” As a government, we are abreast of the situation. SIT is following everything. We are well aware of what is going on…It should not become political. We are responsible people to… pic.twitter.com/10U8PtDEkp— ANI (@ANI) May 8, 2024

BJP अध्यक्ष को पुलिस के समन पर कर्नाटक के गृह मंत्री बोले- जो बयान दिया, वह सांप्रदायिक मतभेदों को भड़काने वालाकर्नाटक पुलिस द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को तलब किए जाने पर राज्य के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा कि उन्होंने जो बयान दिया है, वह सांप्रदायिक मतभेदों को भड़काने वाला है। उन्हें नोटिस दिया गया है। एक बार वे आएं और बयान दें, तब हम देखेंगे कि पुलिस क्या कार्रवाई करेगी।#WATCH | Bengaluru | On BJP National President JP Nadda summoned by Karnataka Police, State Home Minister Dr G Parameshwara says, “The statement they have made amounts to attracting certain laws for inciting communal differences. They have been given a notice. Once they come and… pic.twitter.com/W6t2G4sKwE— ANI (@ANI) May 8, 2024

बीजेपी की मंशा संविधान बदलकर आरक्षण छीनने कीः कमलनाथलोकसभा चुनाव में संविधान और आरक्षण बड़ा मुद्दा बन गया है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भाजपा पर संविधान बदलकर आरक्षण छीनने का आरोप लगाया है।केजरीवाल की अंतरिम रिहाई पर शुक्रवार को आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसलासुप्रीम कोर्ट शराब घोटाले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर शुक्रवार को फैसला सुना सकता है। बुधवार को जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने खुली अदालत में कहा कि वह सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने के सवाल पर 10 मई को अपना फैसला सुनाएगी।कर्नाटक पुलिस ने BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित मालवीय को तलब किया, SC/ST के खिलाफ राज्य ईकाई के विवादित ट्वीट का मामलाकर्नाटक पुलिस ने एससी/एसटी समुदाय के खिलाफ कर्नाटक बीजेपी द्वारा पोस्ट किए गए एक ट्वीट के संबंध में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी नेता अमित मालवीय को बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस थाने के समक्ष 7 दिनों के भीतर तलब किया है।Karnataka Police summons BJP National President JP Nadda and party’s Amit Malviya before Bengaluru’s High Grounds PS within 7 days in connection with a tweet posted by BJP Karnataka allegedly against SC/ST community pic.twitter.com/SfKe2gR2gh— ANI (@ANI) May 8, 2024

प्रधानमंत्री अपने मित्रों पर ही हमलावर, साफ है कि मोदी जी की कुर्सी डगमगा रही है, यही परिणाम के असली रुझान हैंः खड़गेकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वक्त बदल रहा है। दोस्त दोस्त ना रहा…! तीन चरणों के चुनाव पूरे हो जाने के बाद आज प्रधानमंत्री जी अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए हैं। इससे पता चल रहा है कि मोदी जी की कुर्सी डगमगा रही है। यही परिणाम के असली रुझान है।वक्त बदल रहा है। दोस्त दोस्त ना रहा…! तीन चरणों के चुनाव पूरे हो जाने के बाद आज प्रधानमंत्री जी अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए हैं। इससे पता चल रहा है कि मोदी जी की कुर्सी डगमगा रही है। यही परिणाम के असली रुझान है।— Mallikarjun Kharge (@kharge) May 8, 2024

मैसूर में JDS कार्यकर्ताओं ने प्रज्वल रेवन्ना ‘अश्लील वीडियो’ मामले में SIT  द्वारा स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया#WATCH | Mysuru, Karnataka: JD(S) workers stage protest demanding free and fair enquiry by SIT in suspended party leaders Prajwal Revanna and HD Revanna’s ‘obscene video’ case. pic.twitter.com/ch5FkDejPQ— ANI (@ANI) May 8, 2024

कर्नाटक: JDS नेता एचडी रेवन्ना को 14 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा गयाKarnataka | JD(S) leader HD Revanna sent to judicial custody till 14th MayHe was arrested on May 4 by SIT officials in a kidnapping case registered against him at KR Nagar police station in the city.— ANI (@ANI) May 8, 2024

मुर्शिदाबाद: TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र से TMC उम्मीदवार यूसुफ पठान के समर्थन में रोड शो किया#WATCH बहरामपुर, मुर्शिदाबाद: TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र से TMC उम्मीदवार यूसुफ पठान के समर्थन में रोड शो किया।बहरामपुर में कांग्रेस से अधीर रंजन चौधरी और भाजपा से निर्मल कुमार साहा उम्मीदवार हैं।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/kfnSmOeEGG— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024

जिन नौजवानों की परीक्षा रद्द हुई है वह इस सरकार की गर्मी उतारने जा रहा है- अखिलेश यादवसमाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “जिन नौजवानों की परीक्षा रद्द हुई है वह इस सरकार की गर्मी उतारने जा रहा है। इनकी (बीजेपी) भाषा बदल गई है, आरक्षण को खत्म करने वाले लोग अब आरक्षण की बात कर रहे हैं। जिस दिन बहुजन समाज और PDA परिवार के लोग जाग जाएंगे उस दिन भाजपा ठंडी हो जाएगी।”रायबरेली की जनता ने कांग्रेस को रिकॉर्ड वोटों से जीत दिलाने की ठान ली है, न्याय की होगी जीत- प्रियंका गांधीकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ने जनसंपर्क कार्यक्रम में रायबरेली की जनता से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रायबरेली की जनता ने कांग्रेस को रिकॉर्ड वोटों से जीत दिलाने की ठान ली है। न्याय की जीत होगी।रायबरेली की जनता ने कांग्रेस को रिकॉर्ड वोटों से जीत दिलाने की ठान ली है, न्याय की जीत होगी- प्रियंका गांधीकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ने जनसंपर्क कार्यक्रम में रायबरेली की जनता से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रायबरेली की जनता ने कांग्रेस को रिकॉर्ड वोटों से जीत दिलाने की ठान ली है। न्याय की जीत होगी।पीएम मोदी को घबराहट हो रही है तो सफाई दे रहे हैं- प्रियंका गांधीकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री पिछले 2-4 दिनों में बहुत सफाई दे रहे हैं। क्यों दे रहे हैं? मेरे भाई को शहजादे कहते हैं। खुद शहंशाह हैं। अगर कोई सिर्फ अपनी छवि के बल पर जनता के सामने जाता है तो एक दिन आएगा जब जनता समझेगी कि ये सिर्फ छवि थी असलियत क्या है। अब वो दिन आ रहा है तो घबराहट हो रही है। घबराहट हो रही है तो सफाई दे रहे हैं।उत्तर प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन उनका कर्ज माफ नहीं हुआ- प्रियंका गांधीकांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “आज इन्होंने कहा है कि राहुल गांधी अडानी अंबानी का नाम नहीं ले रहे हैं। राहुल जी अडानी-अंबानी का नाम नहीं ले रहे हैं। लेकिन राहुल जी आए दिन अडानी-अंबानी की बात करते हैं, उनकी सच्चाई जनता के सामने रखते हैं। हर दिन हम आपको बताते हैं कि उनकी (भाजपा) बड़े उद्योगपतियों के साथ सांठगांठ है। उन्होंने अपने दोस्तों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए। उत्तर प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन उनका कर्ज माफ नहीं हुआ।”पीएम मोदी ने आपको 5 किलो का राशन पकड़ा दिया, इससे आपका पेट तो भर जाता है लेकिन आपको इसे रोजगार नहीं मिलता- प्रियंका गांधीकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, “पिछले 10 साल से आपने मोदी की सरकार को परखा है, प्रदेश और केंद्र में बीजेपी की सरकार रही। क्या इन 10 सालों में आपके जीवन में तरक्की आई है? पीएम मोदी ने आपको 5 किलो का राशन पकड़ा दिया। इससे आपका पेट तो भर जाता है लेकिन आपको इसे रोजगार नहीं मिलता, आप आत्मनिर्भर नहीं बन सकते। अब समय आ गया है कि आप जागरूक बन जाए।”अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में विशेष मकोका अदालत ने 2 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजाFiring incident outside actor Salman Khan’s residence on April 14 | Special MCOCA court remands 2 accused Sagar Pal and Vicky Gupta to judicial custody.#Mumbai— ANI (@ANI) May 8, 2024

अभी तक की रिपोर्ट साफ है कि तीसरे चरण में भी हमें बहुमत सीटें मिल रही हैं- केसी वेणुगोपालकांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, “अभी तक की रिपोर्ट साफ है कि तीसरे चरण में भी हमें बहुमत सीटें मिल रही हैं। हमारी पार्टी के नेताओं को पूरा भरोसा है कि हमने तीसरे चरण में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। भले ही सरकार ने सामान्य चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने के लिए कई चीजें करने की कोशिश की है, लेकिन लोगों ने INDIA गठबंधन को वोट दिया है।”क्या एस्ट्राज़ेनेका से उन लोगों के लिए मुआवजा नहीं लेना चाहिए जैसे UK सरकार ले रही है?: सौरव भारद्वाजAAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “कुछ दिनों पहले UK के एक कोर्ट में एस्ट्राज़ेनेका जिसने भारत में कोविशील्ड दी उसने कहा कोविशील्ड वैक्सीन से नुकसान हो सकते हैं, जिसके कारण खून के थक्के जमते हैं और ब्रेन हेमरेज, ब्रेन स्ट्रोक या हार्ट अटैक हो सकता है। अब पूरी दुनिया से कोविशील्ड को वापस ले लिया जा रहा है। जब मार्च 2021 में यूरोप के बड़े-बड़े देशों ने इसका इस्तेमाल बंद कर दिया तो भारत की सरकार ने कोविशील्ड को देश में इतना प्रमोट क्यों किया? क्या भारत सरकार लोगों को मुआवजा देगी? क्या एस्ट्राज़ेनेका से उन लोगों के लिए मुआवजा नहीं लेना चाहिए जैसे UK सरकार ले रही है?”सच्चाई ये है कि इन्होंने बहुत से ऐसे काम किए हैं, जिससे जनता कमजोर हुई है- प्रियंका गांधीकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, “ये लोग संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं जब ये बात जनता के बीच में ज्यादा फैलने लगी तब पीएम मोदी को लगा कि  चुनाव में नुकसान हो जाएगा। इसलिए उन्होंने कहा कि हम संविधान नहीं बदलेंगे। लेकिन सच्चाई ये है कि इन्होंने बहुत से ऐसे काम किए हैं, जिससे जनता कमजोर हुई है। इसलिए आपको अपने भविष्य के लिए वोट डालना चाहिए।”एक विक्षिप्त व्यक्ति ने डंडे से पीटकर 2 लोगों की हत्या कर दी- अलीगढ़ के एसपीउत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एसपी संजीव सुमन ने बताया कि नूरपुर गांव में आज सुबह एक विक्षिप्त व्यक्ति ने डंडे से पीटकर 2 लोगों की हत्या कर दी जिसके बाद जनता के साथ संघर्ष में विक्षिप्त व्यक्ति की भी मृत्यु हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अस्पताल पहुंचा दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।एस्ट्राजेनेका ने बाजार से कोविड वैक्सीन वापस लेने का किया फैसला, साइड इफेक्ट को लेकर उठे रहे थे सवालएस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड कोविड-19 वैक्सीन कंपनी ने अपनी वैक्सीन बाजार से वापस लेने का फैसला किया है। कंपनी ने यह फैसला ऐसा समय में लिया है जब दुनियाभर में वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कंपनी ने कहा है कि वह यूरोप से वैक्सीन वैक्सजेवरिया (कोविड वैक्सीन) वापस लेने के क्रम में आगे बढ़ेगी।पश्चिम बंगाल: सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब ने बाघाजतिन पार्क में रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की#WATCH सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल): सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब ने बाघाजतिन पार्क में रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/6lPO7fkS4i— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024

तमिलनाडु: कुड्डालोर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई#WATCH कुड्डालोर (तमिलनाडु): शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। pic.twitter.com/JVDGKs5J90— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024

आज सुबह 4:55 बजे लोअर सुबनसिरी, अरुणाचल प्रदेश में रिक्टर स्केल पर 3.1 तीव्रता का भूकंप आयाआज सुबह 4:55 बजे लोअर सुबनसिरी, अरुणाचल प्रदेश में रिक्टर स्केल पर 3.1 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र pic.twitter.com/ZVyyXCorLU— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024

तपती गर्मी और लू के बीच देश के इन हिस्सों में होगी बारिश, मौसम विभाग का अलर्टदेश के कुछ हिस्सों में तपती गर्मी के साथ लू ने जीना मुहाल कर रखा है। कुछ इलाकों में बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।