MH370 प्लेन गायब होने के लिए क्या एलियन जिम्मेदार? दुनिया के सबसे रहस्यमय हवाई हादसे पर अरबपति एलन मस्क ने क्या कहा

वाशिंगटन: मलेशियाई एयरलाइंस का बोइंग विमान MH370 आज से 10 साल पहले 2014 में उड़ान भरने के कुछ देर बाद अचानक रडार से लापता हो गया था। आज तक इस विमान का न तो मलबा मिला और न ही कोई सुराग। दुनिया के इस सबसे रहस्यमय हादसे के बारे में तब से लगातार अलग-अलग दावे किए जाते रहे हैं। अब ऐसा ही एक दावा एक शख्स ने किया है कि विमान के गायब होने के पीछे एलियन का हाथ हो सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें प्लेन के पास एक रहस्यमय चीज उड़ती दिखाई दे रही है। एलियन को लेकर यूजर के दावे पर अंतरिक्ष एजेंसी स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने प्रतिक्रिया दी है।एलन मस्क के जवाब से पहले एक्स यूजर ने क्या कहा है, वो बता देते हैं। एश्टन फोर्ब्स नाम के एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, एमएच370 वीडियो, यह चीज विमान के इतने करीब से उड़ रही है कि यह एक ऑपरेशन का संकेत देती है। यूजर ने आगे लिखा, यह कोई धातु का गोला नहीं है। ये कक्षा के चारों ओर एक प्लाज्मा क्षेत्र है। यह उनकी अपनी ग्रेविटी की तरह है कि वे आगे बढ़ रहे हैं।मस्क ने किया एलियन की मौजूदगी से इनकारइस दावे को जवाब खुद स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क ने दिया। मस्क ने एलियन की मौजूदगी के दावे से इनकार करते हुए लिखा, “मैंने एलियन का कोई सबूत नहीं देखा है। अगर मैं देखूंगा, तो मैं इसे निश्चित ही तुरंत एक्स पर पोस्ट करूंगा।” उन्होंने आगे लिखा, “स्पेसएक्स के पास पृथ्वी की कक्षा में लगभग 6000 सैटेलाइट हैं और हमें एक बार भी घूमते समय एलियन का सामना नहीं हुआ है।” कैसे लापता हो गया था एमएच 370 विमानदस साल पहले 8 मार्च 2014 में मलेशियाई एयरलाइंस का बोइंग 777 विमान 227 यात्रियों और 12 चालक दल के सदस्यों के साथ कुआलालांपुर से उढ़ा था। ये विमान बीजिंग के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में ही रडार से अचानक गायब हो गया। इस विमान की तलाश में कई अभियान चलाए गए लेकिन विमान का सुराग नहीं मिला। तीन साल बाद इस विमान की खोज बंद कर दी गई। आखिरकार मलेशियाई सरकार ने विमान में सवार सभी लोगों को मृत मान लिया। इस विमान में सवार अधिकांश लोग चीनी नागरिक थे। एक बार फिर विमान की तलाश के लिए अभियान चलाने की बात की जाने लगी है। पिछले महीने हादसे के 10 साल पूरे होने पर लापता यात्रियों के परिजनों ने चीनी सरकार से एक बार फिर खोज शुरू करने की अपील की थी।