श्रद्धालुओं से न हो दुर्व्यवहार, उन्हीं के लिए ही आप ड्यूटी पर हैं तैनात

– नवरात्र मेला ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
मीरजापुर, 10 अप्रैल . जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व Police अधीक्षक अभिनन्दन ने Tuesday को विंध्याचल प्रशासनिक भवन में ड्यूटी में लगे जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट, प्रशासनिक एवं Police अधिकारियों के साथ बैठक कर मेला को सकुशल ढंग से संपन्न कराने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटाें एवं Police अधिकारी तथा संबंधित कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में मेला संबंधी आई ऋुटियों का निराकरण स्थल पर स्वयं उपस्थित रहकर तत्परता से करें.
उन्होंने कहा कि आगामी दिवसों में पूरे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ेगी. यह ध्यान रखा जाए कि श्रद्धालुओं से किसी प्रकार का दुर्व्यवहार ना हो, आप उनके लिए ही ड्यूटी पर तैनात हैं. उन्होंने कहा कि अति महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थल पर तैनात सभी अधिकारी सजग रहें और स्थिति पर सर्तक दृष्टि रखें. बिना प्रतिष्थानी की प्रतीक्षा किए कोई भी अधिकारी अपनी ड्यूटी स्थल नहीं छोड़ेंगे.
इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) शिव प्रताप शुक्ल, अपर Police अधीक्षक नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लालबहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सीएल वर्मा समेत सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट व Police अधिकारी एवं अध्यक्ष विंध्य पंडा समाज पंकज द्विवेदी आदि मौजूद थे.
/गिरजा शंकर/मोहित