या अल्लाह, ये लखनऊ का एयरपोर्ट है! तरक्की देख पाकिस्तानी तो शॉक्ड रह गए

लखनऊ: अपने नए रंग रूप में तैयार हुआ लखनऊ का चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (Lucknow Airport) हर किसी की जुबान पर छाया हुआ है। विदेशी खिलाड़ियों से लेकर उद्योगपतियों तक हर आम-ओ-खास यहां के नक्शे को देखकर हतप्रभ है। की धूम पाकिस्तान (Pakistan) में भी मची है। पड़ोसी मुल्क के लोग नवाबों के शहर की इस रंगत को देखकर हैरान हैं। एक वीडियो में लोगों की प्रतिक्रिया चर्चा में है। दरअसल, पाकिस्तान के एक स्थानीय यूट्यूबर का वीडियो चर्चा में है। इसमें अलग-अलग पेशे के लोगों से बातचीत है। वह अपने मोबाइल में पाकिस्तानियों को लखनऊ एयरपोर्ट की तस्वीरें दिखाकर पूछता है कि क्या आपको पता है यह कहां की है? इस पर लोग अमेरिका से लेकर यूरोप और ऑस्ट्रेलिया तक के नाम गिना देते हैं, लेकिन बाद में लखनऊ का जानकर शॉक्ड रह जाते हैं। सबसे पहले आयशा नामक युवती से पूछा जाता है तो वह दुनियाभर के विकसित देशों की बात करती हैं। लेकिन फिर तस्वीर में दिख रहे एयरपोर्ट के एशिया में ही होने की बात पर वह हतप्रभ होती है। भारत में होने की बात सुनकर तो चेहरे का रंग ही उड़ गया। वह पीएम मोदी की अगुवाई में भारत के तरक्की की राह पर बढ़वे की बातें करती हैं। इसके बाद फोटो दिखाकर यही सवाल हमाद नामक युवक से भी पूछा जाता है। वह एयरपोर्ट के एशियाई देश में होने की बात करते हुए चीन में होने की बात कही। लेकिन फिर उसे बताया गया कि फोटो लखनऊ एयरपोर्ट की है। इसके बाद उसकी पाकिस्तान को लेकर नाराजगी छलक उठती है। वह कहता है कि यहां मुल्क कंगाल होता जा रहा है और वहां पड़ोसी देश चांद पर पहुंच रहा है। कुछ ऐसी ही बातें स्टूडेंट्स ने भी की। मोहम्मद सलीम, मोहम्मद जाकिर, जुनैद अहमद नामक छात्रों ने कहा कि भारत में ऐसा विकास हो रहा है लेकिन उसी समय देश में एयरपोर्ट्स को गिरवी रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां हम लोगों की तरक्की के रास्ते बंद होते जा रहे हैं। पिछले दिनों आईपीएल मैच के लिए लखनऊ पहुंचे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान व विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन ने लखनऊ एयरपोर्ट के नए टर्मिनल को वर्ल्ड क्लास बताते हुए उसकी जमकर तारीफ कर दी है। उन्होंने कहा कि आज तक इतना खूबसूरत एयरपोर्ट टर्मिनल नहीं देखा है। इसके लिए पूर्व क्रिकेटर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा भी की है।