विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, अब केवल वनडे मैच खेलेंगे

नई दिल्‍ली : भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। सोमवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।

पिछले कुछ दिनों से मीडिया में यह बात चल रही थी कि कोहली ने बीसीसीआई को अपने संन्यास के बारे में जानकारी दे दी है, लेकिन बीसीसीआई ने आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को देखते हुए उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था। हालांकि, कोहली ने टेस्ट से संन्यास लेने का ही फैसला किया।

भारत के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि आठ मई को नियमित कप्तान रोहित ने भी टेस्ट से संन्यास ले लिया था। एक हफ्ते के अंदर दो दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास से फैंस सदम में हैं। इसी के साथ भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक अध्याय का अंत हो गया। भारत को इंग्लैंड का दौरा अगले महीने करना है। इस दौरान टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक विराट कोहली से अनुरोध किया गया था कि वो टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को बदल लें. लेकिन विराट कोहली ने बहुत सोच विचार करने के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इससे साफ हो जाता है कि विराट ने बीसीसीआई की बात नहीं मानी है।

विराट कोहली का टेस्ट करियर (Virat Kohli Test Career)

डेब्यू: विराट कोहली ने अपना टेस्ट डेब्यू 20 जून 2011 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ किया था।

कुल टेस्ट मैच: विराट कोहली ने 113 टेस्ट मैच खेले।

रन: उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 8700+ रन बनाए।

औसत (Batting Average): लगभग 49 का औसत है, जो किसी भी शीर्ष क्रम बल्लेबाज़ के लिए उत्कृष्ट माना जाता है।

शतक: कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं।

बेस्ट स्कोर: उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 254 रन नाबाद (vs South Africa, Pune, 2019) है।

कप्तानी: विराट कोहली ने भारत के लिए 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिनमें से 40 में भारत को जीत मिली — यह किसी भी भारतीय टेस्ट कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा जीत है।

खास पहचान: विराट कोहली को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली, फिटनेस, रन मशीन टैग और टेस्ट क्रिकेट के प्रति जुनून के लिए जाना जाता है। उन्होंने विदेशी धरती पर भी शतक जड़कर खुद को एक परिपक्व टेस्ट बल्लेबाज़ साबित किया है।

Spread the love

Leave a Comment

Daily Hindi News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.