आचार संहिता का उल्लंघन, 9 लाख 42 हजार रुपये जब्त

दक्षिण सालमारा (असम), 19 मार्च . आगामी Lok Sabha चुनावों की घोषणा के बाद पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. इस बीच चुनाव के नियमों का उल्लघंन करने के आरोप में Police तलाशी अभियान चलाते हुए दक्षिण सालमारा-मानकाचर जिले के दक्षिण सालमारा Police स्टेशन के कलाबाड़ी गांव में Police ने नाका तलाशी चलाते हुए तीन व्यक्तियों के पास से 9 लाख 42 हजार 500 रुपये जब्त किया.
Police ने आज कलाबाड़ी गांव की सड़को पर तलाशी अभियान चलाते हुए ग्वालपाड़ा जिले के लखीपुर थाना क्षेत्र के शिमलाबाड़ी गांव निवासी सोलेमान अली की तलाशी ली. उसके पास से 2 लाख 50 हजार रुपये जब्त किए गये. सुलेमान अली अपनी मारुति वैगनार कार (एएस-18एल-4948) में यात्रा कर रहा था. कार रोककर Police ने तलाशी लेते हुए उसके पास से पैसे जब्त कर लिए.
वहीं, कलाबाड़ी गांव में Police ने ग्वालपाड़ा जिले के लखीपुर थाना क्षेत्र के खालिसविता गांव निवासी शरीफुल इस्लाम की तलाशी ली. उसके पास से 5 लाख 32 हजार 500 रुपये नकद बरामद किए. शरीफुल इस्लाम बाइक (एएस-01बीएल-7743 से जा रहा था.
इसके अलावा मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स जिले के राजाबाला के मगुरमारी गांव निवासी शरीफुल इस्लाम को अल्टो के-10 कार (एमएल-13-4529) से यात्रा करते समय Police ने रोका. कार की तलाशी लेने पर उसके अंदर से 1 लाख 60 हजार रुपये जब्त किये गये. Police ने बताया है कि तीनों व्यक्तियों ने आदर्श संहिता का उल्लंघन करते हुए बिना उचित कारण इतनी बड़ी धनराशि को लेकर सफर कर रहे थे. कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में Police ने तलाशी अभियान चलाते हुए तीन लोगों के पास से कुल 9 लाख 42 हजार 500 रुपये जब्त किए गए थे.
/प्रकाश/श्रीप्रकाश