कानपुर-सागर राजमार्ग में दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी आग, दो की मौत

महोबा (उत्तर प्रदेश), 28 मार्च . कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर Wednesday रात दो ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर के बाद आग लग गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद क्रेन की मदद से दोनों ट्रकों को अलग किया गया. जिला अपर Police अधिक सत्यम ने घटना की पुष्टि की है.
यह हादसा महोबा जनपद के खन्ना थाना क्षेत्र के सीमा पर हुआ. जलते ट्रकों को देखकर राहगीरों ने Police को सूचना दी. Police ने फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया. इसके बाद क्रेन की मदद से दोनों ट्रकों को अलग करा ट्रक की बॉडी में फंसे Kanpur देहात के रहने वाले ट्रक चालक 30 वर्षीय राजकुमार पाल पुत्र रमेश चंद्र पाल और उन्नाव जनपद के सेहरामऊ के भैसोरा निवासी 35 वर्षीय विपिन मौर्य पुत्र सज्जन लाल के शवों को बाहर निकाला जा सका. मृतक राजकुमार पाल के परिजनों के अनुसार वह Lucknow से कबरई ग्रिट लेने आ रहा था . राजकुमार के परिवार में पत्नी सरिता, दो संतान बेटी अंशिका और बेटा अंश हैं.
जिला अपर Police अधिक सत्यम ने बताया कि यातायात अब सामान्य है. उल्लेखनीय है कि जिले की कबरई मंडी पत्थर व्यवसाय के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है. यहां रोजाना हजारों ट्रक पूरे देश से ग्रिट, डस्ट आदि लेने पहुंचते हैं. कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग लंबे समय से खूनी राजमार्ग बना हुआ है. अभी तक हादसों में हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सरकार ने कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन बनाने की घोषणा की है.यह कब तक बनकर तैयार होता है यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा.
/ उपेंद्र