भोपाल (dailyhindinews.com): मध्य प्रदेश सरकार ने ग्वालियर में टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन (TMZ) स्थापित करने की महत्वाकांक्षी योजना को मंजूरी दी है, जिसके तहत 12,000 करोड़ रुपये का निवेश और 5,000 नौकरियां (Job Creation) सृजित करने का लक्ष्य रखा गया है।
राज्य मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई और इसे अंतिम रूप देने के लिए भारत सरकार को भेजा गया है। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल (Deputy CM Rajendra Shukla) ने बताया कि यह जोन टेलीकॉम क्षेत्र (Telecom Sector Development) में मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।
350 एकड़, 6G तकनीक पर जोर (6G Technology)
ग्वालियर के पास 350 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित यह टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन (TMZ Gwalior) सिम कार्ड, मोबाइल हैंडसेट, एंटीना, टेलीकॉम चिप्स और भविष्य की 6G प्रौद्योगिकी (6G Technology) के लिए अनुसंधान और विकास (Research and Innovation) का केंद्र होगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा, यह जोन न केवल निवेश आकर्षित करेगा, बल्कि ग्वालियर और जबलपुर जैसे क्षेत्रों में टेलीकॉम उद्योग (Telecom Industry) के लिए असीम संभावनाएं भी खोलेगा।
इसके साथ ही, ग्वालियर और आगरा के बीच ग्रीन कॉरिडोर एक्सप्रेसवे (Green Corridor Expressway) की योजना भी लॉजिस्टिक्स लागत (Logistics Cost) को कम करेगी, जिससे कंपनियों को ग्वालियर में निवेश के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। यह एक्सप्रेसवे यात्रा समय को घटाकर 50 मिनट तक कर देगा।
टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव (Tech Growth Conclave5) 27 को
टेलीकॉम और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश 27 अप्रैल 2025 को इंदौर में टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव-2025 (Tech Growth Conclave Indore) का आयोजन करेगा। यह आयोजन राज्य के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2025 (Global Investors Summit 2025) के वादों को परियोजनाओं में बदलने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) इस कॉन्क्लेव की अध्यक्षता करेंगे और तकनीकी विकास (IT Investment Policies) के लिए एक रोडमैप पेश करेंगे। उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा, “यह कॉन्क्लेव मध्य प्रदेश को तकनीकी नवाचार (Technology Hub) का केंद्र बनाने में मदद करेगा। हर उद्यमी टेलीकॉम क्षेत्र के विकास के लिए मध्य प्रदेश की ओर रुख कर रहा है।”
जबलपुर आईटी पार्क (Jabalpur IT Park) से 500 जॉब
कॉन्क्लेव के दौरान जबलपुर आईटी पार्क ब्लॉक बी (Jabalpur IT Park) का उद्घाटन होगा, जिसकी लागत 25 करोड़ रुपये है। यह परियोजना 500 से अधिक नौकरियां (Job Creation) सृजित करेगी और आईटी क्षेत्र (IT Sector) में रोजगार के अवसर बढ़ाएगी। इसके अलावा, निवेश ट्रैकिंग के लिए एक समर्पित निवेश पोर्टल (Investment Portal) लॉन्च किया जाएगा।
300 से अधिक उद्योग नेता लेंगे हिस्सा (Industry Leaders)
कॉन्क्लेव में 300 से अधिक उद्योग नेता, नीति निर्माता और निवेशक (Industry Leaders) भाग लेंगे, जो आईटी, सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाओं (ITES), सेमीकंडक्टर, ड्रोन प्रौद्योगिकी (Drone Technology) और डेटा सेंटर जैसे क्षेत्रों में प्रगति पर चर्चा करेंगे। एआई, साइबर सुरक्षा (Cybersecurity), सेमीकंडक्टर और ड्रोन प्रौद्योगिकी में उत्कृष्टता केंद्रों (Centres of Excellence) के लिए भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान, और ग्वालियर के भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
मध्य प्रदेश की तकनीकी उड़ान
उपमुख्यमंत्री ने कहा, “ग्वालियर में टेलीकॉम जोन और इंदौर में कॉन्क्लेव मध्य प्रदेश को वैश्विक तकनीकी परिदृश्य (Global Tech Ecosystem) में एक मजबूत स्थान दिलाएंगे।” यह पहल न केवल आर्थिक विकास को गति देगी, बल्कि स्थानीय समुदायों के लिए कौशल विकास (Skill Development) और रोजगार के अवसर (Employment Opportunities) भी प्रदान करेगी। हालांकि, परियोजना की सफलता केंद्रीय सरकार की मंजूरी (Central Government Approval) पर निर्भर है।
विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2025