भोपाल (dailyhindinews.com): रायसेन जिले में सोमवार सुबह एक वाहन पलटने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना सुल्तानपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक सड़क किनारे ढाबे के पास सुबह लगभग 7 बजे हुई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे के अनुसार, वाहन में सवार 9 लोग पटना में एक शादी समारोह से इंदौर लौट रहे थे। अधिकारी ने बताया कि चालक ने वाहन का नियंत्रण खो दिया, जिस कारण वाहन पलट गया। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को रायसेन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
रायसेन कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ओर एसपी पंकज कुमार पाण्डेय मौके पर पहुंचे। घायलों को ढाबा मालिक और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। एसपी पंकज पांडेय ने बताया कि घटना बम्होरी ढाबे के पास बंदर वाली पुलिया के पास घटी है।
दूल्हा-दुल्हन भी हुए घायल
अन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि दो महिलाओं और एक बच्ची समेत तीन पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय कार में सवार दूल्हा-दुल्हन समेत तीन अन्य लोग घायल हो गए। घायल दूल्हे का नाम दीपक चोपड़ा और दुल्हन का नाम संगीता बताया गया है। घायल होने वाला तीसरा व्यक्ति उनका जीजा भी हैं। तीनों को रायसेन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में मोहन लाल, चेता देवी, नरेंद्र चोपड़ा, सरिता राते सोलवाल, 2 साल की बच्ची तरुवी उर्फ कीनू और ड्राइवर शामिल हैं।
हादसे का कारण चालक की झपकी लगना
शुरुआती जांच में हादसे की वजह ड्राइवर को नींद आने के कारण झपकी लेना बताया जा रहा है। इसके चलते गाड़ी पुलिया से टकराई और 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी। परिवार बिहार के सुपौल से इंदौर लौट रहा था। संभव है कि लंबा सफर होने के कारण थके हुए ड्राइवर को नींद आ गई और हासा हो गया।
विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2025