सिविल सेवा जनकल्याण का माध्यम: CM
भोपाल (dailyhindinews.com): मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार (21 अप्रैल) को राष्ट्रीय लोक सेवा दिवस (National Public Service Day) के अवसर पर प्रदेश के 16 चयनित सिविल सेवकों को ‘मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार’ (Chief Minister Excellence Awards) से सम्मानित किया।
आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासनिक अकादमी (RCVP Noronha Administrative Academy) में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने लोक सेवकों से “पारदर्शिता, ईमानदारी और जनसेवा” (Transparency, honesty and public service) को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।
National Public Service Day समाचार के मुख्य बिंदु:
- पुरस्कृत अधिकारियों में शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा और प्रशासनिक नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शामिल।
- प्रत्येक विजेता को 1 लाख रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
- मुख्यमंत्री ने चाणक्य और सरदार पटेल के उदाहरण देते हुए लोक सेवकों से “सुशासन की मिसाल” बनने की अपील की।
National Public Service Day कार्यक्र में सीएम का संदेश:
डॉ. यादव ने भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन और ईज ऑफ लिविंग को प्रमुख लक्ष्य बतायते हुए कहा :
“लोक सेवा नियमों का पालन मात्र नहीं, बल्कि जनता की पीड़ा समझकर समाधान देना है। विकसित भारत@2047 के लिए प्रदेश के अधिकारी गुड गवर्नेंस पर फोकस करें,”
National Public Service Day कार्यक्रम के अन्य प्रमुख बिंदु:
- मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कहा: “21 अप्रैल आत्ममंथन का दिन है। हर अधिकारी अपने कार्यों का मूल्यांकन करे।”
- नरोन्हा व्याख्यान श्रृंखला में डॉ. दीपक बागला ने “सुशासन के माध्यम से विकसित भारत” विषय पर प्रकाश डाला।
National Public Service Day कार्यक्रम के संक्षिप्त तथ्य:
- पुरस्कार विजेता: शिक्षक माधव प्रसाद पटेल, आयुष्मान भारत की पूर्व सीईओ अदिति गर्ग, पूर्व कलेक्टर ऋषव गुप्ता सहित 16 अधिकारी।
- ऐतिहासिक संदर्भ: सीएम ने चाणक्य के “कुशल प्रशासन” और सरदार पटेल के “सेवा नियमों” का उल्लेख किया।
- लक्ष्य: ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देकर जनता-प्रशासन के बीच विश्वास मजबूत करना।
विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2025