हैदराबाद पर मुंबई इंडियंस की जीत CSK और LSG के लिए संजीवनी, बदल गया प्लेऑफ का समीकरण

मुंबई: में मुंबई इंडियंस ने वो काम शुरू कर दिया है जो हर साल नीचे रहने रहने वाली टीम करती है। मुंबई ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को झटका दिया है। वानखेड़े स्टेडियम पर पहले गेंदबाजों के कमाल और फिर सूर्यकुमार यादव की तूफानी बैटिंग ने मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई। लगातार चार हार के बाद मुंबई को जीत मिली और इसने सनराइजर्स हैदराबाद की परेशानी बढ़ा दी है। मुंबई और हैदराबाद मैच के बाद पॉइंट्स टेबल की स्थितिटीममैचजीतहारNRRपॉइंट्सकोलकाता नाइटराइडर्स11831.45316राजस्थान रॉयल्स10820.62216चेन्नई सुपरकिंग्स11650.70012सनराइजर्स हैदराबाद1165-0.06512लखनऊ सुपरजायंट्स1165-0.37112दिल्ली कैपिटल्स1156-0.44210रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु1147-0.0498पंजाब किंग्स1147-0.1878मुंबई इंडियंस1248-0.2128गुजरात टाइटंस1147-1.3208चेन्नई और लखनऊ के लिए खुशखबरीइस मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के 10 मैचों में 12 पॉइंट थे। चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के 11 मैचों में 12-12 पॉइंट हैं। अब इस हार की वजह से हैदराबाद के भी 11 मैचों में 12 पॉइंट हो गए हैं। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। ऐसे में दो स्थान के लिए मुख्य रूप से हैदराबाद, चेन्नई और लखनऊ के बीच टक्कर है। दिल्ली कैपिटल्स की राह मुश्किलपॉइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम छठे नंबर पर है। 11 मैचों में टीम के 10 पॉइंट हैं। टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने सारे मैच जीतने होंगे। इसके साथ ही उम्मीद करना होगा कि हैदराबाद, चेन्नई और लखनऊ में से दो टीम दो से ज्यादा जीत हासिल नहीं कर सके। ऐसे होता है कि दिल्ली को शायद नेट रनरेट की वजह से प्लेऑफ में जगह मिल जाए। लेकिन इसकी उम्मीद 15 प्रतिशत से भी कम है। इन चार की उम्मीद लगभग खत्ममुंबई इंडियंस ने भले ही हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल कर ली हो लेकिन टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है। पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु का भी यही हाल है। इन चारों टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना 5 प्रतिशत भी नहीं है।