मप्र: पारे ने पकड़ी रफ्तार, रतलाम में 39 डिग्री पर पहुंचा तापमान

Bhopal , 24 मार्च . प्रदेश में ओले-बारिश का दौर थमने के बाद अब गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है. Saturday को रतलाम में रिकॉर्ड 39 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, जबकि Bhopal -नर्मदापुरम समेत 5 शहरों में 38 डिग्री के पार रहा. रीवा में तो एक ही दिन में 5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन तक गर्मी के तेवर ऐसे ही रहेंगे. Sunday को भी टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी होगी.
प्रदेश का पूर्वी हिस्सा यानी Jabalpur , रीवा संभाग Saturday को सबसे ज्यादा गर्म रहा. कई शहरों में दिन का तापमान 5 डिग्री तक बढ़ गया. रीवा में 5.1 डिग्री, छिंदवाड़ा में 1.7 डिग्री, Jabalpurमें 2.4 डिग्री, खजुराहो में 3.4 डिग्री, मंडला में 1.8 डिग्री, नौगांव में 3.8 डिग्री, सागर में 2.8 डिग्री, सतना में 3.2 डिग्री, सिवनी में 1.2 डिग्री, सीधी में 3.8 डिग्री, टीकमगढ़ में 3 डिग्री, उमरिया में 2 डिग्री, Bhopal में 2 डिग्री, रतलाम में 1.8 डिग्री, रायसेन में 1.6 डिग्री, Gwalior में 1.2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई.
Saturday को सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 30.8 डिग्री रहा, जबकि रतलाम में तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया. Bhopal में 38.4 डिग्री, टीकमगढ़ में 38, सागर में 38.6 और नर्मदापुरम 38.8 डिग्री रहा. Jabalpur , उज्जैन, शाजापुर, रायसेन, नौगांव, खरगोन, सतना, खंडवा, मंडला और खजुराहो में पारा 37 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया. इंदौर, Gwalior, धार, बैतूल, सीधी और उमरिया में पारा 36 से 36.9 डिग्री तक रहा.
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि अभी प्रदेश में कोई सिस्टम नहीं है. इस वजह से गर्मी का असर बढ़ रहा है. बारिश के आसार भी नहीं है. ऐसे में 27 से 31 मार्च के बीच कई शहरों में टेम्प्रेचर 40 डिग्री तक पहुंच सकता है.
/केशव दुबे /नेहा