समाचार के प्रमुख बिंदु:
- क्षिप्रा और नर्मदा नदियों के संरक्षण पर विशेष ध्यान
- नदी घाटों का विस्तार और सौंदर्यीकरण
- उज्जैन के ऐतिहासिक महत्व को संरक्षित करने के प्रयास
- नदी आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना
उज्जैन (dailyhindinews.com): मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जल गंगा संवर्धन (Ja lGanga Samvardhan) अभियान के तहत क्षिप्रा नदी ( Kshipra River) के रामघाट पर सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने नदी में उतरकर स्वयं सफाई की और क्षिप्रा में स्नान भी किया। मुख्यमंत्री ने पंचकोशी (Panchkoshi Prikrama) यात्रियों का सम्मान किया और नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों को भी प्रोत्साहित किया।
ऐतिहासिक जल स्रोतों को नया जीवन
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह अभियान प्रदेश के ऐतिहासिक जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने के साथ-साथ नदियों को पुनः प्रवाहमान बनाने पर केंद्रित है। उन्होंने बताया, “भोपाल के पास बेतवा नदी (Betwa River) के उद्गम स्थल को पहले ही पुनर्जीवित किया जा चुका है। हम प्रदेश की बावड़ियों, कुओं, तालाबों और अन्य जल स्रोतों को फिर से सक्रिय कर रहे हैं।”
नर्मदा और क्षिप्रा पर विशेष ध्यान
डॉ. यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार नर्मदा परिक्रमा (Narmada Parikrama) मार्ग के सौंदर्यीकरण और तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए विशेष प्रयास कर रही है। साथ ही, क्षिप्रा नदी के घाटों को 29 किलोमीटर तक विस्तारित किया जा रहा है, जिससे परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
उन्होंने कहा, “सिलारखेड़ी-सेवरखेड़ी जलाशय योजना और खान डायवर्सन परियोजना के माध्यम से क्षिप्रा को पुनः प्रवाहमान बनाया जा रहा है। अगले दो वर्षों में क्षिप्रा फिर से कल-कल बहती नजर आएगी।”
उज्जैन के ऐतिहासिक महत्व को नया आयाम
मुख्यमंत्री ने उज्जैन के ऐतिहासिक, पौराणिक और वैज्ञानिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह नगरी काल गणना का प्रमुख केंद्र रही है। उन्होंने राजा भर्तहरी, सम्राट विक्रमादित्य और श्रीमंत महादजी सिंधिया जैसे महान शासकों के योगदान को याद किया और उज्जैन के गौरव को पुनर्स्थापित करने का संकल्प दोहराया।
धार्मिक पर्यटन के साथ नदी पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास
इस अभियान के तहत नदियों के किनारे पर्यटन सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है, जिससे धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ नदी क्रूज और वाटर फ्रंट डेवलपमेंट को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
देखें अभियान की तस्वीरें
विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2025