गुरुद्वारा डेरा प्रमुख हत्याकांड : मुख्यमंत्री बोले, नहीं बख्शे जाएंगे हत्यारे

– डीजीपी बोले, जल्द होगाMurder कांड का खुलासा, सलाखों के पीछे होंगेMurder रे
– केंद्रीय एजेंसियों से संपर्क कर Police व एसटीएफ जुटा रही जानकारी
Dehradun , 28 मार्च . उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले में नानकमत्ता गुरुद्वारा के डेरा प्रमुख तरसेम सिंह कीMurder मामले का संज्ञान लेते हुए Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी उत्तराखंड को दोषियों पर त्वरित एवं सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. Chief Minister ने Police उच्चाधिकारियों को अतिशीघ्र समाज और मानवता के दुश्मनMurder रों को गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए हैं.
गुरुद्वारा के डेरा प्रमुखMurder कांड को लेकर डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. इसमें जिला Police के साथ एसटीएफ भी शामिल है. मामले में केंद्रीय एजेंसियों से भी संपर्क किया जा रहा है, ताकि बाबा तरसेम सिंह कीMurder से संबंधित कोई उचित जानकारी उनके पास है तो उस पर भी काम करते हुए जल्द से जल्दMurder रों को पकड़ा जाए. यहMurder सामान्य है या कोई बड़ी साजिश, इन दोनों पहलु पर Police जांच कर रही है. Police जल्द से जल्द घटना का खुलासा करेगी.
/कमलेश्वर शरण/रामानुज