चार दिवसीय आपदा प्रबंधन एवं फर्स्ट एड प्रशिक्षण शुरू

हल्द्वानी,13 मार्च . भारतीय रेड क्रॉस समिति उत्तराखंड ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में चार दिवसीय आपदा प्रबंधन एवं फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
Wednesday को doctor गौरव जोशी उपाध्यक्ष भारतीय रेड क्रॉस समिति उत्तराखंड एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर पंत विज्ञान विद्या शाखा के निदेशक और कुल सचिव उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी एवं नवनीत सिंह राणा, अध्यक्ष रेड क्रॉस समिति नैनीताल के सती प्रवक्ता फर्स्ट एड doctor आरएस राणा कंसल्टेंट ऑफ द प्रबंधन और doctor पीके सहगल विज्ञान विद्या शाखा के विभाग अध्यक्ष ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ गौरव जोशी ने रेडक्रॉस की जानकारी दी और प्रोफेसर पंत ने प्रतिभागियों को फर्स्ट एंड प्रशिक्षण का महत्व बताया. प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में मुंशी चैमूवाल माही और आर सती ने रेड क्रॉस के सात सिद्धांतों पर विस्तृत जानकारी दी.
/अनुपम गुप्ता