मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने की सख्त कार्रवाई
सागर (dailyhindinews.com): मध्यप्रदेश सरकार ने सागर जिले की जिला विपणन अधिकारी (DMO) राखी रघुवंशी को भ्रष्टाचार और लापरवाही के गंभीर आरोपों के बाद तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है। सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंध मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। रघुवंशी के स्थान पर रोहित सिंह बघेल को नया DMO नियुक्त किया गया है।
इसलिए हुई सख्त कार्रवाई
जिले में चना-मसूर उपार्जन केंद्र संचालित करने वाली समितियों ने राखी रघुवंशी पर “खरीद प्रक्रिया में अनियमितताएं” और “किसानों का शोषण” करने के आरोप लगाए थे। शिकायतों में दावा किया गया कि DMO समितियों को लाइसेंस जारी करने और उपार्जन प्रक्रिया में जानबूझकर बाधाएं खड़ी कर रही थीं।
मंत्री ने दिखाई सख्ती
आरोपों की प्रारंभिक पुष्टि के बाद मंत्री राजपूत ने सोमवार को मार्कफेड के प्रबंध संचालक और सहकारिता विभाग के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया। महज कुछ घंटों के भीतर रघुवंशी को पद से हटा दिया गया। राजपूत ने कहा, “किसानों के हितों से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भ्रष्टाचार पर शून्य सहनशीलता की नीति पर अडिग रहेंगे।”
नया DMO नियुक्त
राखी रघुवंशी के बर्खास्तगी के तुरंत बाद रोहित सिंह बघेल को नए जिला विपणन अधिकारी के रूप में नियुक्ति पत्र जारी किया गया। बघेल ने कहा कि वे उपार्जन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करेंगे और किसानों की शिकायतों को प्राथमिकता देंगे।
किसानों-समितियों को मिली राहत
DMO के बदलाव से चना-मसूर उपार्जन केंद्र संचालित करने वाली समितियों और किसानों ने राहत जताई है। एक समिति प्रतिनिधि ने कहा, “पिछले कुछ महीनों से अनावश्यक दिक्कतें झेल रहे थे। नया अधिकारी निष्पक्ष तरीके से काम करेगा, यही उम्मीद है।”
प्रदेश सरकार किसानों से खरीदती है चना-मसूर
मध्यप्रदेश सरकार किसानों से चना-मसूर की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर करती है, जिसका क्रियान्वयन मार्कफेड (मध्यप्रदेश राज्य विपणन संघ) के माध्यम से होता है। DMO का पद इस प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाता है।
विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2025