कच्चा तेल 87 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर

New Delhi, 19 मार्च . अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्य में उतार-चढ़ाव जारी है. ब्रेंट क्रूड का मूल्य 87 Dollar और डब्ल्यूटीआई क्रूड 83 Dollar प्रति बैरल के करीब है. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने Saturday को Petrol और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में Petrol 94.72 रुपये, डीजल 87.62 रुपये, Mumbai में Petrol 104.21 रुपये, डीजल 92.15 रुपये, Kolkata में Petrol 103.94 रुपये, डीजल 90.76 रुपये, Chennai में Petrol 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के दूसरे दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंड क्रूड 0.14 Dollar यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 85.54 Dollar प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 0.12 Dollar यानी 0.16 फीसदी फिसलकर 82.60 Dollar प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
/प्रजेश शंकर