बड़ी खबर LIVE: लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा में बीजेपी को लगा बड़ा झटका, सूरज पाल अम्मू ने BJP से दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा में बीजेपी को लगा बड़ा झटका, सूरज पाल अम्मू ने BJP से दिया इस्तीफालोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के बड़े नेता सूरज पाल अम्मू ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला की राजपूत समाज को लेकर की गई टिप्पणी से नाराज होकर यह फैसला लिया है।सूरज पाल अम्मू ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखकर अपनी नाराजगी की वजह बताई। पत्र में अम्मू ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार द्वारा क्षत्रिय समाज के बारे में टिप्पणी करने के बाद उन्हें प्रत्याशी बनाना और उन्हें संरक्षण देने से मन दुखी है और इसी दुखी मन के साथ आज मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।लगातार तीन दिनों तक मेरे चुनाव अभियान को रोकने की वजह क्या थी?: उमर अब्दुल्ला शनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और बारामूला लोकसभा सीट से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा, “एक तरफ बीजेपी वाले दावा करते हैं कि हालात साजगार हो गए हैं। लेकिन जब चुनाव प्रचार करने की बात आ जाती है तो रुकावटें लगाई जाती हैं खासकर मेरे खिलाफ क्योंकि हम बीजेपी के यहां जो प्रत्याशी हैं उन्हें हराने के लिए निकले हैं। लगातार तीन दिनों तक मेरे चुनाव अभियान को रोकने की वजह क्या थी? हमें अनुमति दी गई थी। अब उन्होंने अनुमति वापस ले ली। हम शिकायत के तौर पर चुनाव आयोग को चिट्ठी भेज रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि हमारे साथ जो अन्याय हो रहा है उसमें न्याय होगा।”पश्चिमी राजस्थान और केरल में आज के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है- IMD वैज्ञानिक सोमा सेनIMD वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा, “लगभग पूरे देश से ही हीटवेव खत्म हो रही है सिर्फ पश्चिमी राजस्थान और केरल में आज के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। इसे भी हमने येलो अलर्ट के साथ जारी किया है क्योंकि हमें इसके असर की ज्यादा उम्मीद नहीं है। बंगाल की खाड़ी से तेज़ नमी का प्रवाह देश में आ रहा है, जिसके कारण देश में आंधी-तूफान की गतिविधियां बढ़ रही हैं। इस आंधी-तूफान में बादल से जमीन पर बिजली गिरने की भी संभावना रहेगी।”तमिलनाडु: कोडाइकनाल में वार्षिक तौर पर आयोजित होने वाला बागवानी शो पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार#WATCH तमिलनाडु: कोडाइकनाल में वार्षिक तौर पर आयोजित होने वाला बागवानी शो पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है।लोकप्रिय बागवानी शो का आयोजन तमिलनाडु सरकार के बागवानी विभाग द्वारा हर साल वार्षिक ग्रीष्म उत्सव के हिस्से के रूप में किया जाता है। पुष्प प्रदर्शनी में हर साल… pic.twitter.com/p474KqqDiH— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2024

दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर का स्वागत किया#WATCH दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मालदीव के विदेश मंत्री मूसा ज़मीर का स्वागत किया।(वीडियो सोर्स: डॉ. एस जयशंकर का X हैंडल) pic.twitter.com/8bzH3RuJQA— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2024

उत्तर प्रदेश: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रायबरेली में चुनाव प्रचार के दौरान महिला मतदाताओं से बातचीत की#WATCH रायबरेली, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रायबरेली में चुनाव प्रचार के दौरान महिला मतदाताओं से बातचीत की। pic.twitter.com/JYlDJ0kYuU— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2024

जो देश में हो रहा है उससे सीधे पता चलता है कि चुनाव के तीन चरणों के बाद बीजेपी हार रही है- पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्तीपीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “जो देश में हो रहा है उससे सीधे पता चलता है कि चुनाव के तीन चरणों के बाद बीजेपी हार रही है। जनता पहचान गई है कि भाजपा केवल धर्म के नाम पर चुनाव लड़ना चाहती है। इसलिए वे (बीजेपी) हिंदू-मुसलिम का झगड़ा करवाना चाहते हैं। मुझे पूरा यकीन है कि अब लोग जाग गए हैं। अगर ये लोग फिर से सरकार में आए तो ये संविधान को खत्म करेंगे।”तमिलनाडु: चित्रा पोंगल त्योहार के अवसर पर कोविलपट्टी के पास बैलगाड़ी एल्काई दौड़ आयोजित की गई#WATCH थूथुकुडी, तमिलनाडु: चित्रा पोंगल त्योहार के अवसर पर कोविलपट्टी के पास बैलगाड़ी एल्काई दौड़ आयोजित की गई। pic.twitter.com/uc7KQo47Tl— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2024

तृणमूल कांग्रेस ने सुवेंदू अधिकारी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है- टीएमसी नेता शशि पांजाटीएमसी नेता शशि पांजा ने कहा, “कल सुवेंदू अधिकारी की बांकुड़ा में एक मीटिंग थी इसी दौरान ठीक उसी जगह पर तृणमूल कांग्रेस की भी मीटिंग थी। इस दौरान तृणमूल की महिला कार्यकर्ताओं ने कुछ नारेबाज़ी की और इससे प्रभावित होकर सुवेंदू अधिकारी ने जवाब में बेहत गंदे अल्फाज का इस्तेमाल किया जोकि महिला से जुड़ा था। इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस ने सुवेंदू अधिकारी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत संदेशखाली की घटना को जिस प्रकार से प्लान कर झूठे दुष्कर्म सहित अन्य आरोप लगाए थे, इसे लेकर की गई है।”दिल्ली: AAP नेता और पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सीट से उम्मीदवार कुलदीप कुमार ‘जेल का जवाब वोट से’ रैली के दौरान गुरुद्वारे पहुंचे#WATCH दिल्ली: AAP नेता और पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सीट से उम्मीदवार कुलदीप कुमार ‘जेल का जवाब वोट से’ रैली के दौरान गुरुद्वारे पहुंचे। pic.twitter.com/o4mroUk0bB— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2024

हिमाचल के मंडी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत के बयान पर कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह की प्रतिक्रियाहिमाचल के मंडी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत के बयान पर कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “कंगना रनौत को यहां की शून्य जानकारी है। जयराम ठाकुर के समय से ही एयरपोर्ट को लेकर कोई कार्य नहीं हुआ। ये केवल हवाई बाते हैं। धरातल पर इसका कोई प्रभाव देखने को नहीं मिला है। हम भी समर्थन करते हैं कि यहां पर आने वाले समय में एयरपोर्ट बनें। लेकिन जिस धरातल पर वे (बीजेपी) एयरपोर्ट बनाना चाह रहे थे वो बहुत उपजाऊ जमीन है। अगर वहां एयरपोर्ट बना तो वहां के बागवान और किसानों का क्या होगा?”लोकसभा चुनाव के लिए BSP ने 2 प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, कुशीनगर, देवरिया सीट पर उम्मीदवारों की घोषणाबहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों की सूची जारी की। पार्टी ने कुशीनगर से शुभ नारायण चौहान को टिकट दिया है। वहीं, देवरिया से संदेश यादव उर्फ मिस्टर को चुनाव मैदान में उतारा है।उत्तर प्रदेश: बहुजन समाज पार्टी(बसपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों की सूची जारी की।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/TKmekoAHVM— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2024

BSP के पद से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद की आई पहली प्रतिक्रिया  बीएसपी नेता और पार्टी प्रमुख मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद ने ट्वीट किया, “आदरणीय बहन मायावती जी, आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं, करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं। आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनैतिक ताकत मिली है जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है। आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं। आपका आदेश सिर माथे पे। भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा।”उत्तराखंड: केदारनाथ धाम मंदिर के कपाट 10 मई को खुलेंगे, यात्रा के मद्येनजर तैयारियां जोरों पर#WATCH रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड: केदारनाथ धाम मंदिर के कपाट 10 मई को खुलेंगे। यात्रा के मद्येनजर तैयारियां जोरों पर हैं। (सोर्स: मंदिर समिति) pic.twitter.com/vvyN47vAvh— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2024

जम्मू-कश्मीर: हज यात्रा 2024 के लिए कश्मीर से हज यात्री मक्का और मदीना की जियारत के लिए रवाना हुए #WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: हज यात्रा 2024 के लिए कश्मीर से हज यात्री मक्का और मदीना की ज़ियारत के लिए रवाना होते हुए।#Hajj2024 pic.twitter.com/Oc9JaTOAmg— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2024

अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित घर पर हुई फायरिंग के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कियाMaharashtra | Mumbai Crime Branch arrested the fifth accused in connection to the firing incident at the Bandra house of actor Salman Khan. The accused, Mohammad Rafiq Chaudhary, had also done recce outside the homes of two other actors besides Salman Khan’s house. He shot a…— ANI (@ANI) May 9, 2024

बारिश से राहत, IMD का ताजा अलर्ट, जानें दिल्ली-NCR समेत देश के इन हिस्सों में कैसा रहेगा मौसमउत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में बारिश से लोगों को राहत मिली है। मौसम सुहाना हो गया है। बारिश की वजह से चार दिन बाद यानी बुधवार (8 मई 2024) को अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा।दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही हवाओं के चलने से मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से दिल्ली समेत आसपास के कई इलाकों में आज बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं, कल से बारिश और तूफान की संभावना है।दिल्ली-एनसीआर में 10 मई को भी आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। तेज हवाओं के बीच बूंदाबांदी के आसार हैं। अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रह सकता है।यूपी की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में बुधवार को बारिश हुई, जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में 13 मई तक गरज के साथ बारिश के आसार हैं। कई जगह बिजली भी गिर सकती है।वहीं, राजस्थान में गुरुवार और शुक्रवार तक राहत के आसार नहीं हैं। आईएमडी के मुताबिक, 10 मई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में हीटवेव जारी रहने की संभावना है।