घर वापसी के बाद चित्तौड़ में हुआ भव्य स्वागत, आक्या बोले सीपी जोशी को जीताएंगे

चित्तौड़गढ़, 24 मार्च . Assembly Elections में हुए निष्कासन के बाद विधायक चंद्रभानसिंह आक्या की टीम की फिर से Saturday को पार्टी में वापसी हुई है. विधायक चंद्रभानसिंह और उनकी टीम Sunday को चित्तौड़गढ़ पहुंची. यहां गंगरार टोल प्लाजा से शहर में विभिन्न मार्गों तक विधायक आक्या और टीम का स्वागत किया गया.
Media से बातचीत में विधायक आक्या ने पीएम नरेंद्र मोदी के आव्हान पर अबकी बार 400 पार के सपने को पूरा करने तथा चित्तौड़गढ़ Lok Sabha क्षेत्र में सीपी जोशी को वोट देने की बात कही. जानकारी में सामने आया कि Assembly Elections में टिकट कटने के बाद विधायक आक्या ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. इसके चलते उनके समर्थकों को भी भाजपा से निष्कासित कर दिया था. करीब एक सप्ताह पूर्व सीएम भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी व विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की मुलाकात हुई थी. इसमें महत्वपूर्ण भूमिका भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीचंद कृपलानी ने निभाई थी. इस दौरान आक्या ने भाजपा को समर्थन दिया था. इसके बाद से निष्कासित टीम के भी भाजपा में शामिल होने की सुगबुगाहट तेज हो गई. Saturday को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में टीम आक्या के 16 पदाधिकारियों की भाजपा में वापसी हुई. इसके बाद विधायक चंद्रभानसिंह आक्या और उनकी पूरी टीम Sunday को चित्तौड़गढ़ पहुंची. यहां गंगरार टोल नाके से चित्तौड़गढ़ जिले में प्रवेश के साथ ही विधायक का स्वागत किया गया. चित्तौड़गढ़ शहर में पहुंचने से पहले मार्ग में विभिन्न स्थानों पर स्वागत हुआ. कलक्टर चौराहे पर भी सैकड़ो की संख्या में विधायक आक्या के समर्थक एवं भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे. कलक्ट्रेट चौराहे पर स्वागत के बाद सभी शहर के लिए रवाना हो गए. इस दौरान विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने कहा कि उन्होंने वर्षों तक भाजपा का काम किया है. पार्टी जो चित्तौड़गढ़ जिले एवं विधानसभा क्षेत्र में खड़ी हुई है उसमें सभी लोगों और कार्यकर्ताओं का सहयोग है. इसीलिए हम पार्टी से जुड़े हैं और Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में 400 सीटें लाएंगे और चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी को 10 लाख वोट से जिताएंगे. देश में 400 सीट लाकर और सीपी जोशी को जीता कर चित्तौड़गढ़ का ज्यादा से ज्यादा विकास करवाएंगे. इधर, पार्टी में लौटे पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट ने कहा कि इस बार देश में भाजपा की 400 से ज्यादा सीट लेकर आएंगे तथा चित्तौड़गढ़ Lok Sabha क्षेत्र में एक रिकॉर्ड कायम करते हुए सीपी जोशी को 11 लाख वोटो से जीतायेंगे. पार्टी में वापसी के सवाल पर जाट ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं में खुशी है सभी के मन में. सीपी जोशी समर्थकों के रैली में नहीं आने के सवाल पर जाट ने कहा कि हम किसी की बात नहीं करते. हम सब भाजपा का परिवार हैं और हम सभी मिल लोग मिल कर 400 पर का जो लक्ष्य है, उसे पूरा करेंगे.
/अखिल/ईश्वर