भोपाल (dailyhindinews.com): राजा भोज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Bhopal Airport) पर सोमवार (21 अप्रैल) को एंटी-हाईजैक मॉक ड्रिल (Anti Hijack Drill) का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य विमान अपहरण (Plane hijacking) जैसी आपात स्थिति में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता का परीक्षण करना था।
विमान अपहरण (Plane hijacking) का नकली परिदृश्य
गृह विभाग की सचिव कृष्णावेणी देशावतु के निरीक्षण में आयोजित इस ड्रिल के दौरान एक विमान अपहरण (Plane hijacking) का नकली परिदृश्य तैयार किया गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (Air Traffic Control) द्वारा अलर्ट जारी करते ही सभी संबंधित एजेंसियों ने त्वरित कार्रवाई की। इस अभ्यास में एयरपोर्ट प्राधिकरण, सीआईएसएफ, एनएसजी, बीसीएएस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने भाग लिया।
विमान घेरकर अपहरणकर्ताओं (Hijackers) को किया काबू
विमानपत्तन (Airport) निदेशक रामजी अवस्थी ने बताया कि यह वार्षिक अभ्यास हवाई अड्डे की सुरक्षा प्रणाली (Aviation Security) को और मजबूत बनाने के लिए किया जाता है। सुरक्षा बलों ने विमान को घेरकर अपहरणकर्ताओं को नियंत्रण में लेने की प्रक्रिया का अभ्यास किया। ड्रिल के दौरान यात्रियों को सुरक्षित निकालने और आपातकालीन सेवाओं की तैनाती (Emergency Preparedness) की प्रक्रिया भी परखी गई।
हवाई अड्डा प्रबंधन ने बताया कि इस तरह के नियमित अभ्यास से आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यात्री सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2025