भोपाल (dailyhindinews.com): प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है, जहां तापमान 44°C तक पहुंच गया है। इस प्रचंड गर्मी का असर दिन और रात दोनों समय देखने को मिल रहा है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर जैसे शहरों में तापमान 41°C से अधिक रहने की संभावना है, जबकि अन्य क्षेत्रों में भी गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है। राजस्थान से आने वाली शुष्क और गर्म हवाएं सीमावर्ती जिलों में हालात को और खराब कर सकती हैं। अप्रैल के तीसरे सप्ताह में उत्तर-पश्चिमी हवाएं प्रभावी रहेंगी, जिससे न्यूनतम तापमान 25–27°C और अधिकतम तापमान 42–44°C के बीच बना रह सकता है। कुछ स्थानों पर 2–3 दिनों तक लू चलने और हल्की बारिश की संभावना भी बताई जा रही है।
22 अप्रैल को इन जिलों में हीटवेव अलर्ट
नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सीधी जिलों के लिए हीटवेव चेतावनी जारी की गई है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर संभाग के अन्य हिस्सों में भी गर्मी का प्रभाव बना रहेगा।
सीधी में सबसे ज्यादा तापमान का रिकॉर्ड
रविवार को सीधी में सबसे ज्यादा तापमान 44.2°C दर्ज किया गया, जबकि टीकमगढ़ (43.4°C), खजुराहो (43.2°C) और शिवपुरी (43°C) में भी भीषण गर्मी रही। रीवा, मंडला और सतना जैसे पूर्वी शहरों में भी तापमान 42°C से अधिक दर्ज किया गया।
प्रमुख शहर भी गर्मी से अछूते नहीं रहे। भोपाल में 40.6°C, इंदौर में 39.4°C, ग्वालियर में 41.2°C, उज्जैन में 39.2°C और जबलपुर में 40.4°C तापमान दर्ज किया गया।
इन जिलों में 23 अप्रैल को लू चलने की आशंका
23 अप्रैल को रतलाम, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, श्योपुर, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सीधी में हीटवेव की संभावना है।
विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2025