खंडवा (dailyhindinews.com): खंडवा जिले में रविवार को अलग-अलग घटनाओं में आवारा कुत्तों द्वारा काटे जाने के बाद 13 बच्चों समेत कुल 14 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को दी।
खंडवा जिला अस्पताल के महामारी विशेषज्ञ डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि सभी 14 मरीजों को खंडवा जिले के खान वाली शाह इलाके से अस्पताल लाया गया था। डॉ. शर्मा ने कहा, खंडवा के खान वली शाह क्षेत्र में आवारा कुत्ते के हमले के 14 मामले सामने आए। इनमें 13 बच्चे और एक 60 वर्षीय महिला शामिल हैं, जिन्हें कुत्ते ने काटा था। सभी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।
बच्चे और बुजुर्ग महिला सर्जिकल वार्ड में भर्ती
डॉ. शर्मा ने कहा,13 बच्चों और एक बुजुर्ग महिला को सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है और वे कुत्ते के काटने से हुई चोटों का इलाज करा रहे हैं। नौ बच्चों को कैटेगरी-3 के काटने की चोटें आई हैं, जबकि बाकी पांच बच्चों को कैटेगरी-2 की चोटें हैं। सभी खतरे से बाहर हैं।
उन्होंने बताया कि पांच बच्चे 5 साल से कम उम्र के हैं, जबकि अन्य बच्चे भी 10 साल से कम उम्र के हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी लोगों को उसी इलाके के एक ही कुत्ते ने काटा है।
विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2025