भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि नर्मदा परिक्रमा (Narmada Parikrama) के तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए परिक्रमा पथ का व्यापक विकास किया जाएगा। साथ ही, अमरकंटक (Amarkantak) के पर्यटन क्षेत्र को नए आयाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि आयोध्या धाम (Ayodhya Dham) की तर्ज पर 2800 करोड़ रुपये की लागत से चित्रकूट धाम (Chitrakoot Dham) का भी उन्नयन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को अनूपपुर जिले के कोतमा में आयोजित ‘हरियाली से खुशहाली का नया परिवेश’ कार्यक्रम को रीवा से वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 443.31 करोड़ रुपये की लागत वाले 114 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। साथ ही, अमरकंटक में नर्मदा नदी पर बने रामसेतु (Ram Setu) का भी उद्घाटन किया, जो ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला की याद दिलाता है।
धार्मिक एवं पर्यटन विकास पर जोर
डॉ. यादव ने कहा कि अमरकंटक (Amarkantak) धार्मिक और पर्यटन (Tourism) की दृष्टि से विश्वप्रसिद्ध है। यह नर्मदा, सोन और जोहिला नदियों का उद्गम स्थल है। प्रदेश सरकार नर्मदा परिक्रमा पथ (Narmada Parikrama Path) के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके तहत घाटों का जीर्णोद्धार, अन्नक्षेत्र का विकास और बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राम वन गमन पथ (Ram Van Gaman Path) के 1450 किलोमीटर लंबे मार्ग को विकसित करने का कार्य भी प्रगति पर है। इसके अलावा, सोन बैराज (Son Barrage) के निर्माण से सिंचाई और पेयजल की समस्या दूर होगी।
शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को बढ़ावा
- अनूपपुर जिले के 84 सरकारी स्कूलों में नीट-जेईई (NEET-JEE) की निःशुल्क कोचिंग के लिए स्मार्ट क्लासेस शुरू की गई हैं।
- जल्द ही 13 करोड़ रुपये की लागत से इनडोर स्टेडियम (Indoor Stadium) का निर्माण होगा।
- लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) के तहत महिलाओं को रक्षाबंधन से पहले 250 रुपये अतिरिक्त और दीवाली के बाद प्रतिमाह 1500 रुपये दिए जाएंगे।
- सोलर पंप (Solar Pump) योजना के तहत किसानों को 90% अनुदान पर सोलर पंप वितरित किए जा रहे हैं।
सरकारी कर्मचारियों और युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं
- 9 वर्षों से अटकी पदोन्नति प्रक्रिया को फिर से शुरू किया गया है।
- प्रदेश में 2 लाख नए सरकारी पदों पर भर्ती की जाएगी।
- राहगीर योजना (Rahgir Yojana) के तहत सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को 25,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा।
गुरुपूर्णिमा पर विशेष योजनाएं
10 जुलाई को गुरुपूर्णिमा (Guru Purnima) के अवसर पर स्कूली छात्रों को साइकिल वितरित की जाएंगी। साथ ही, नए शिक्षण संस्थानों का उद्घाटन किया जाएगा।
इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री श्री दिलीप अहिरवार और कुटीर उद्योग मंत्री श्री दिलीप जायसवाल ने भी प्रदेश के विकास कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।