अटरू (राजस्थान): बारां जिले की अटरू तहसील के ग्राम कवाई में प्रस्तावित 3200 मेगावाट (4×800 MW) अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर प्लांट (Ultra Supercritical Thermal Power Plant) के विस्तार को लेकर सोमवार को जनसुनवाई (Public Hearing) का सफल आयोजन किया गया।
यह सुनवाई भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय (Ministry of Environment, Forest and Climate Change) की अधिसूचना दिनांक 14 सितंबर 2006 और उसके संशोधनों के तहत की गई।
इस परियोजना में पहले से संचालित 1320 मेगावाट (2×660 MW) संयंत्र की क्षमता को चरण-दो (Phase-II) के अंतर्गत बढ़ाया जाएगा, जिसका प्रस्ताव मेसर्स अदाणी पॉवर लिमिटेड (Adani Power Ltd.) द्वारा रखा गया है।
जनसुनवाई में रही ग्रामीण सहभागिता (Public Participation)
जनसुनवाई की अध्यक्षता उपखंड मजिस्ट्रेट अटरू ओमप्रकाश चंदेलिया ने की, जिन्हें जिला कलेक्टर श्री रोहिताश्व सिंह तोमर द्वारा अधिकृत किया गया था। इस अवसर पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल (Rajasthan Pollution Control Board) के क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग यादव समेत अन्य परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।
ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न संगठनों ने बड़ी संख्या में भाग लेते हुए परियोजना से जुड़े पर्यावरणीय प्रभावों (Environmental Impacts), रोज़गार (Employment Opportunities), स्वास्थ्य (Health) और जल स्रोतों (Water Resources) से संबंधित मुद्दों पर विचार साझा किए।
ग्रामीणों ने रखे पर्यावरण और विकास से जुड़े सुझाव
जनसुनवाई के दौरान प्रस्तुत पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन रिपोर्ट (Environmental Impact Assessment Report) के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। ग्रामीणों ने विशेष रूप से यह अपेक्षा जताई कि परियोजना के तहत शिक्षा (Education), स्वास्थ्य सेवाएँ (Healthcare Services) और आजीविका (Livelihood Programs) को प्राथमिकता मिले।
CSR के तहत चल रहीं विकासात्मक पहलें
- अदाणी पॉवर लिमिटेड द्वारा CSR (Corporate Social Responsibility) के तहत बारां जिले में कई सामाजिक विकास कार्य किए जा रहे हैं:
- हरित पर्यावरण कार्यक्रम (Green Environment Program) के तहत 15 विद्यालयों में सोलर पैनल (Solar Panels) लगाए गए, जिससे 4500 से अधिक छात्रों को नियमित बिजली और बेहतर शिक्षा सुविधा मिली।
- नवोदय कोचिंग क्लासेस (Navodaya Coaching) की शुरुआत से मेधावी विद्यार्थियों को लाभ हुआ।
- 12 जिला अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएँ और 24×7 एम्बुलेंस सुविधा (Ambulance Services) प्रारंभ की गईं।
- दूध डेयरी (Dairy Enterprise) की स्थापना से स्थानीय युवाओं को स्थायी रोज़गार (Sustainable Employment) मिला।
महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण आय
अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) द्वारा अमापुर गांव में महिला-संचालित डेयरी कारोबार (Women-led Dairy Initiative) की स्थापना की गई है, जिससे 500 से अधिक महिलाएँ जुड़ चुकी हैं। इस पहल ने ग्रामीन महिलाओं (Rural Women Empowerment) को आर्थिक आत्मनिर्भरता (Economic Independence) की दिशा में प्रेरित किया है।
इसके अलावा, पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण अभियान (Tree Plantation Drive) चलाया गया है, जो जिले में हरित क्षेत्र बढ़ाने में सहायक है।