विजय शाह के विवादित बयान पर राजनीतिक तूफान: कांग्रेस ने की गिरफ्तारी की मांग

भोपाल, 15 मई 2025: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) के कर्नल सोफिया कुरैशी (Col. Sofiya Qureshi) के खिलाफ विवादित बयान के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस (Congress) ने शाह की तत्काल गिरफ्तारी (immediate arrest) और इस्तीफे (resignation) की मांग करते हुए भाजपा सरकार को घेर लिया है।

मामले के प्रमुख बिंदु:

  • मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court) के FIR के आदेश के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने कहा, “यह भाजपा की संघी विचारधारा को दर्शाता है। प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष को स्पष्ट जवाब देना चाहिए।”
  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने मांग की कि “शाह को ऑन-द-स्पॉट गिरफ्तार किया जाए। सेना के अपमान पर भाजपा की चुप्पी उनकी दोहरी नीति को उजागर करती है।”
  • नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने कहा, “भाजपा के लिए पार्टी देश से ऊपर है। पूर्व सीएम के परिवार पर टिप्पणी करने पर इस्तीफा दिया गया, लेकिन सेना अधिकारी के मामले में मौन धारण किया गया।”

कानूनी और राजनीतिक प्रतिक्रिया:

  • यदि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर की जाती है, तो कांग्रेस के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल (Kapil Sibal), विवेक तन्खा (Vivek Tankha) और केटीएस तुलसी (KTS Tulsi) कोर्ट में पक्ष रखेंगे।
  • महिला कांग्रेस (Mahila Congress) ने विजय शाह के घर के बाहर मौन विरोध प्रदर्शन (silent protest) की घोषणा की है।

भाजपा पर पार्टी के अंदर से ही दबाव:

पार्टी के भीतर से भी आवाज़ें उठ रही हैं, जिसमें उमा भारती (Uma Bharti) ने शाह के पद से हटाने (removal from post) की मांग की है। हालांकि, भाजपा प्रवक्ता अभी तक आधिकारिक प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं।

यह मामला अब राजनीतिक-कानूनी (political-legal) बहस का केंद्र बन गया है, जिसमें सेना का सम्मान (respect for armed forces) और नेताओं की जवाबदेही (accountability of leaders) प्रमुख मुद्दे हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Daily Hindi News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.