पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) को लेकर व्यक्त किया शोक, जताई एकजुटता
भोपाल (dailyhindinews.com): मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारतीय सेना (Indian Army) किसी भी अराजकता (Chaos) को व्यवस्था (Order) में बदलने की क्षमता रखती है। पहलगाम (Pahalgam) में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले (Cowardly Terror Attack) से सभी का मन व्यथित है।
मुख्यमंत्री यहां एयरपोर्ट रोड (Airport Road) स्थित द्रोणांचल परिसर (Dronanchal Complex) के योद्धा स्थल (Yodhha Sthal) पर आयोजित लाइट एंड साउंड शो (Light & Sound Show) के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। यह शो प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार की शाम को आयोजित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इस नृशंस हत्याकांड (Brutal Massacre) में शहीद हुए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि (Tribute) अर्पित की। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर हिंसा (Violence in the name of Religion) फैलाने वाले आतंकवादियों (Terrorists) को केंद्र सरकार उनकी मंजिल तक पहुंचा देगी। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद पूरा देश एकजुट होकर आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ खड़ा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना (Indian Army) पर पूरे देश को भरोसा और आशा की किरण दिखाई देती है। हमारे जवान किसी भी परिस्थिति में असंभव को संभव बना देते हैं। वे दुश्मनों के लिए काल, विकराल और महाकाल (Ultimate Destroyer) बनकर वीरता (Valour) का परचम लहराते हैं।
21वीं कोर हेडक्वार्टर (21 Corps Headquarters) के लेफ्टिनेंट जनरल (Lieutenant General) श्री प्रीतपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) और सैनिक कल्याण (Welfare of Soldiers) के प्रति प्रतिबद्ध हैं। प्रदेश में पूर्व सैनिकों (Ex-Servicemen) के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।
इस अवसर पर आयुष, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, संगठन पदाधिकारी महेंद्र सिंह, रवींद्र यति सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पुलिस महानिदेशक (Director General of Police) कैलाश मकवाना उपस्थित रहे।
विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2025