सागर : एमपी स्टेट अंडर-19 (जूनियर) चयन फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट 2025 का आयोजन 11 से 13 जुलाई तक खुरई रोड पर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में किया जाएगा।
यह टूर्नामेंट सागर जिला शतरंज संघ (डीसीए) और मध्य प्रदेश शतरंज अकादमी (एमपीसीएसी) के सहयोग से अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण : शीर्ष 4 खिलाड़ियों का चयन बॉयज और गर्ल्स वर्ग के शीर्ष 4 खिलाड़ियों का चयन नेशनल जूनियर चेस चैंपियनशिप 2025 के लिए किया जाएगा।
पुरस्कार राशि: विजेताओं को ट्रॉफी और ₹2000 (डीए) की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
आयोजक समिति- टूर्नामेंट निदेशक: डॉ. रविकांत वाजपेयजुला, टूर्नामेंट अध्यक्ष: डॉ. अरविंद गोस्वामी- आयोजन सचिव: आईए, एफआई, यशपाल अरोड़ा।