पहलगाम आतंकी हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक जबलपुर में गिरफ्तार

भोपाल (dailyhindinews.com): मध्य प्रदेश पुलिस ने जबलपुर के एक 27 वर्षीय युवक को पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले (Terror Attack) के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी (Offensive Social Media Post) करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

न्यू आनंद नगर निवासी बसीर खान के पुत्र आरोपी मोहम्मद ओसाफ खान ने पहलगाम हमले की एक तस्वीर पर टिप्पणी करते हुए लिखा: “मृतक के पास खड़ी रोती हुई महिला की जांच होनी चाहिए। संभव है कि उसने ही मौके का फायदा उठाकर शूटर को हायर किया और अपने पति को मरवाया हो।”

आपत्तिजनक पोस्ट पर कुछ ही घंटों में एक्‍शन

इस आपत्तिजनक पोस्ट (Provocative Content) के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। यह मामला ऐसे समय सामने आया है, जब दमोह जिले (Damoh District) में दो युवकों को पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) को लेकर भड़काऊ टिप्पणियां करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने बढ़ाई ऑनलाइन निगरानी (Cyber Crime Monitoring)

जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ या अभद्र सामग्री (Inflammatory Remarks) पोस्ट नहीं करें। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल (Cyber Crime Cell) समेत स्थानीय पुलिस ने पहलगाम हमले (Pahalgam Terror Incident) से जुड़ी ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सतर्कता बढ़ा दी (Increased Surveillance) है।

कानूनी कार्रवाई की चेतावनी (Legal Action Warning)

पुलिस ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया दुरुपयोग (Social Media Misuse) के मामलों में आईटी एक्ट (IT Act) और देशद्रोह (Sedition) से संबंधित धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। हाल के दिनों में आतंकी घटनाओं (Terror Incidents) को लेकर नफरत फैलाने वाली पोस्ट (Hate Speech) करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हुई है।

यह भी पढ़ें:

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2025

Spread the love
Daily Hindi News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.

DHNS