बड़वानी: प्रदेश के बड़वानी जिले में एक अज्ञात जानवर के हमले से छह ग्रामीणों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। लिम्बई गांव के आसपास लकड़बग्घे (Hyena) के दिखने की खबरें सामने आने के बाद वन विभाग ने अपना खोज अभियान तेज़ कर दिया है। अधिकारियों को आशंका है कि हमला करने वाला जानवर रेबीज (Rabies) से संक्रमित हो सकता है, हालांकि इसकी पुष्टि के लिए जांच रिपोर्ट का इंतज़ार है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी (रेंजर) विकास जमरे ने बताया, “लिम्बई गांव के निवासियों ने हमें आस-पास के इलाकों में लकड़बग्घा देखे जाने की सूचना दी है। हमें क्षेत्र में इस जानवर के संदिग्ध पगमार्क (पंजों के निशान) भी मिले हैं। इसके बाद हमने अपना खोज अभियान और तेज़ कर दिया है।” उन्होंने यह भी बताया कि वन विभाग के लगभग 45 कर्मी लिम्बई गांव के 15 किलोमीटर के दायरे में लकड़बग्घे की तलाश में जुटे हुए हैं। लिम्बई गांव से वन क्षेत्र की दूरी करीब 4।50 किलोमीटर है।
अभी तक यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मिले पगमार्क लकड़बग्घे के ही हैं, इनकी जांच की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना 5 मई की तड़के हुई थी, जब बड़वानी के ग्रामीण इलाकों में 17 लोगों पर अज्ञात जानवर ने हमला कर दिया। ये सभी लोग गर्मी के कारण अपने घरों के बाहर खुले में सो रहे थे। दुखद रूप से, 23 मई से 2 जून के बीच इन्हीं 17 लोगों में से छह की मौत हो चुकी है।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि अज्ञात जानवर के हमले का शिकार हुए सभी 17 लोगों को रेबीज से बचाव के लिए इंजेक्शन लगाए गए थे। बड़वानी की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ। सुरेखा जमरे ने बताया, “हमले के बाद बीमार हुए लोगों में शामिल एक 35 वर्षीय पुरुष जिला चिकित्सालय में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। बाकी लोगों की स्थिति फिलहाल ठीक है।”
इंदौर के शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ। अरविंद घनघोरिया ने इस मामले पर बात करते हुए कहा, “हमें पहली नज़र में संदेह है कि बड़वानी जिले में हुई छह लोगों की मौत का कारण रेबीज है। इसकी पुष्टि के लिए, एक मृतक के मस्तिष्क के ऊतक को जांच के लिए दिल्ली की एक प्रयोगशाला में भेजा गया है। हम इसकी रिपोर्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।”