भोपाल (dailyhindinews.com): जबलपुर एयरपोर्ट को बारूद से उड़ाने की ईमेल से भेजी गई धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट परिसर में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही फौरन एयरपोर्ट के अधिकारियों ने टर्मिनल खाली कराया और पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई।
पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और बम डिस्पोजल स्क्वाड और सीआईएसएफ के जवानों के साथ एयरपोर्ट के चारों ओर सर्च अभियान चलाया। हालांकि तलाशी के दौरान कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला।
इसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने खमरिया पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि ऐसे ही ईमेल देश के अन्य 40 एयरपोर्ट को भी मिले हैं।
जबलपुर एयरपोर्ट प्रबंधन को रविवार को एक धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसमें विमानतल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल में लिखा है कि एयरपोर्ट के आसपास पैक बैग में शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण छुपाकर रखे गए हैं। आपको इमारतों को तुरंत खाली करना होगा। नहीं तो अंदर के लोग मारे जाएंगे और अपने हाथ-पैर खो देंगे।
ईमेल मिलते ही एयरपोर्ट को तुरंत खाली कराया गया और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की। करीब 3 घंटे चली तलाशी में एयरपोर्ट परिसर में बम नहीं पाया गया।
डुमना एयरपोर्ट के डायरेक्टर आरआर पांडे का कहना है कि एक धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसमें एयरपोर्ट के चारों ओर बारूद रखा होने की बात का जिक्र था। जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला। एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से अज्ञात आरोपी पर एफआईआर दर्ज की गई है।
जबलपुर की खमरिया थाना प्रभारी सरोजनी चौकसे ने बताया कि रविवार को एक धमकी भरा ईमेल एयरपोर्ट प्रबंधन को मिला। सूचना मिलते ही पुलिस समेत बीडीडीएस, एम्बुलेंस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची, टीम ने एयरपोर्ट के चारों ओर जांच शुरू की। सुरक्षा से जुड़े सभी प्रोटोकॉल फॉलो कर लगभग तीन घंटे तक जांच की गई। जांच में कुछ भी नहीं मिला। मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।
विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2025