नई दिल्ली: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने घोषणा की है कि भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) ने शनिवार, 10 मई 2025 को शाम 5 बजे से ज़मीन, हवा और समुद्र पर सभी गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयाँ रोकने पर सहमति जताई है।
विदेश सचिव का यह संक्षिप्त बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के तुरंत बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिकी मध्यस्थता वाली वार्ता के बाद भारत और पाकिस्तान “पूर्ण और तत्काल” युद्धविराम पर सहमत हुए हैं।
मिस्री ने कहा, “पाकिस्तान के DGMO ने आज दोपहर 3:35 बजे भारत के DGMO को फोन किया। दोनों पक्षों के बीच यह सहमति बनी कि शनिवार, 10 मई 2025 को शाम 5 बजे से ज़मीन, हवा और समुद्र पर सभी गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयाँ बंद कर दी जाएँगी। दोनों ओर से इस समझौते को लागू करने के निर्देश दे दिए गए हैं। DGMO फिर से 12 मई 2025 को दोपहर 12 बजे बातचीत करेंगे।”
कांग्रेस ने की सर्वदलीय बैठक की माँग
भारत और पाकिस्तान के बीच “तत्काल युद्धविराम” पर सहमति के बाद कांग्रेस ने कहा है कि “अब पहले से कहीं अधिक ज़रूरी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करें और सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लें।”
महत्वपूर्ण अपडेट्स:
- ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका ने “रातों-रात” भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराया।
- पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक़ दार ने कहा कि यदि भारत और हमले नहीं करता है, तो पाकिस्तान भी तनाव कम करने पर विचार करेगा।
- विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने हवाई अड्डों समेत नागरिक ढाँचों को निशाना बनाया है।
- अमेरिकी विदेश मंत्री रूबियो ने जयशंकर से बात की और तनाव कम करने के तरीकों पर ज़ोर दिया।
- IMF ने पाकिस्तान को 2.4 अरब डॉलर का फंड देने के मामले में भारत ने मतदान से परहेज किया, क्योंकि ‘नो’ वोट का प्रावधान नहीं था।
- भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य बलों को फॉरवर्ड एरिया में तैनाती करते देखा गया है।
- पाकिस्तानी ड्रोन्स को अमृतसर के खासा कैंट पर एयर डिफेंस यूनिट्स ने मार गिराया।
इस समझौते के बाद दोनों देशों के बीच तनाव में कमी आने की उम्मीद है, लेकिन स्थिति पर नज़र बनाए रखी जा रही है।