प्रदेश में ई-आरटीओ और ई-चेकपोस्ट सेवाएँ शुरू, कैश नहीं, ऑनलाइन पेमेंट होगा

भोपाल (dailyhindinews.com): परिवहन विभाग (Transport Department) ने प्रदेश के नागरिकों को डिजिटल सुविधाएँ प्रदान करने के लिए ई-आरटीओ सेवा (e-RTO Service) और ई-चेकपोस्ट सेवा (e-Checkpost Service) शुरू की है। अब परिवहन संबंधी सभी सेवाओं (Transport Services) के लिए सारथी पोर्टल (Sarathi Portal) पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे और उनका निराकरण भी डिजिटल रूप से होगा।

परिवहन विभाग के प्रमुख बदलाव

एक सरकारी बयान में कहा गया है क‍ि अब जिला परिवहन कार्यालयों (District RTO Offices) में नकद भुगतान (Cash Payment) बंद कर दिया गया है। सभी वाहन कर (Motor Vehicle Tax) और अन्य शुल्क (Fees) ऑनलाइन जमा किए जा सकेंगे।

दूसरे राज्यों (Other States) से आने वाले या मध्य प्रदेश से गुजरने वाले वाहनों के लिए मोटरयान कर (Inter-State Vehicle Tax) NIC के ई-चेकपोस्ट पोर्टल (e-Checkpost Portal) पर जमा किया जा सकेगा।

इससे वाहन मालिकों (Vehicle Owners) को अनावश्यक परेशानी से छुटकारा मिलेगा और पारदर्शिता (Transparency) बढ़ेगी।

यह नई व्यवस्था डिजिटल मध्य प्रदेश (Digital MP Initiative) की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे लोगों का समय और धन दोनों बचेगा।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2025

Spread the love
Daily Hindi News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.

DHNS