सागर: छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में हुए हादसे के बाद पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने शुक्रवार को अपने जन्मदिन के मौके पर इस घटना में जान गंवाने वाले शख्स के परिजनों को वहां का एक दिन का चढ़ावा देने की घोषणा की है। भारी बारिश की वजह से गुरुवार को हुए हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे।
घटना के एक दिन बाद धीरेंद्र शास्त्री ने मुआवजे की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने बागेश्वर धाम में गुरुवार को आया चढ़ावा मृतक के परिवार को देने की बात कही। यह घोषणा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, धाम में जो हादसा हुआ उसको लेकर बेहद दुःख है लेकिन प्राकृतिक आपदा को कोई टाल नही सकता।
भारी बारिश से गिरा पंडाल
इससे एक दिन पहले हुए इस हादसे में भारी बारिश की वजह से पंडाल गिर गया था, जिसमें उत्तर प्रदेश निवासी श्यामलाल कौशल की मौत हो गई थी, साथ ही इस घटना में लगभग 8 से 10 लोग घायल भी हो गए थे। ये सभी लोग धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्मदिन मनाने के लिए बागेश्वर धाम पहुंचे थे। हालांकि इस दुखद घटना के बाद उनके जन्मदिन पर होने वाले सारे कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए थे।
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का निवासी था मृतक
घटना की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के चौरी सिकंदरपुर के निवासी राजेश कौशल ने बताया था कि उनके ससुर श्यामलाल कौशल (50) की मौत पंडाल में लगे धातु के फ्रेम के सिर पर लगने से हुई। उन्होंने बताया कि उनके परिवार के छह सदस्य बुधवार रात कार से बागेश्वर धाम पहुंचे और वे बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन (शुक्रवार) से पहले उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।
शास्त्री का जन्मदिन मनाने आया था मृतक
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का 4 जुलाई को जन्मदिन रहता है और इसी अवसर पर उनके दर्शन के लिए उत्तरप्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुवार को बागेश्वर धाम आए हुए थे। श्रद्धालु सुबह धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दर्शन के लिए एकत्र हुए तभी अचानक बारिश शुरू हो गई और बारिश से बचने के लिए सभी लोग पंडाल के नीचे आकर खड़े हो गए। इसी दौरान पंडाल में पानी भर गया, जिसके चलते वह ढह गया और उसके नीचे खड़े श्रद्धालु चपेट में आकर घायल हो गए। घटना में एक व्यक्ति श्याम लाल कौशल की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए थे।