भोपाल : बारिश के कारण सड़कों पर बढ़ते गड्ढों के सवाल पर प्रदेश के PWD मंत्री राकेश सिंह ने आजीबोगरीब बयान दिया है। पत्रकारों के सड़कों पर गड्ढे वाले सवाल पर राकेश सिंह ने कहा कि जब तक सड़कें रहेंगी, तब तक गड्ढे तो होते ही रहेंगे। दुनिया में ऐसी कोई सड़क है जिस पर गड्ढे न दिखें। उनका यह बयान अब सुर्खियों में है।
लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि अगर किसी सड़क ने 4 साल पूरे कर लिए हैं, जिसकी टिकाऊपन 5 साल है, तो शायद 4 साल के बाद गड्ढे बन जाएंगे। लेकिन अगर कोई सड़क ऐसी है जिसे 4 साल तक खराब नहीं होना चाहिए था लेकिन अब 6 महीने के भीतर ही उसमें गड्ढे हो गए हैं, तो यह गलत है। निश्चित रूप से कार्रवाई की जानी चाहिए। लेकिन मुझे नहीं लगता कि दुनिया में ऐसी कोई सड़क है जिस पर गड्ढे न दिखें। ऐसी कोई तकनीक पीडब्ल्यूडी के संज्ञान में नहीं आई है।
डिजिटल ताला लगाकर भेजा जाएगा डामर
एमपी सरकार के मंत्री ने आगे कहा कि इसके लिए पीडब्लूडी (लोक निर्माण विभाग) ने एक नियम बनाया है। अब सड़क बनाने में इस्तेमाल होने वाला डामर (बिटुमिन) बाजार से कहीं से भी नहीं खरीदा जा सकेगा। इसे सिर्फ भारत पेट्रोलियम या हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी बड़ी कंपनियों से ही खरीदना होगा। जब डामर भेजा जाएगा, तो उस पर एक डिजिटल ताला लगा होगा। जिस इलाके के लिए डामर जा रहा है, वहां के जूनियर इंजीनियर (सब-इंजीनियर) के मोबाइल पर एक खास कोड (ओटीपी) आएगा। यह कोड डालने के बाद ही डिजिटल ताला खुलेगा और डामर को उतारा जा सकेगा। इस नए तरीके से सड़क की गुणवत्ता (क्वालिटी) सुधारने में मदद मिलेगी।