सागर (dailyhindinews.com) : बागेश्वर धाम में एक टीन शैड गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 8 घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल छतरपुर में भर्ती कराया गया है।
मृतक का नाम श्याम लाल कौशल है और वह बस्ती जिला के सिकंदरपुर के रहने वाले हैं। 50 साल के कौशल बागेश्वर महाराज के जन्मदिन पर दर्शन करने अपने परिवार के साथ धाम पर आए थे। वह सबेरे करीब 7:30 बजे अपने परिवार के साथ दरबार के पास खड़े थे, तभी अचानक टीन शैड गिर गया और लोग दब गए। हादसे में श्यामलाल की मौके पर ही मौत हो गई।
चश्मदीदों ने बताई हादसे की आंखों देखी
वहां मौजूद लोगों के मुताबिक सभी बारिश से बचने के लिए टीन शैड की छांव में खड़े थे, तभी अचानक शैड गिरा और उसके नीचे खड़े लोग दब गए। अचानक हुए हादसे में धक्का-मुक्की और भगदड़ मच गई। कई लोग अपने आपको बचाने में कामयाब हुए, जबकि अन्य इस हादसे का शिकार हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बागेश्वर धाम प्रशासन और शास्त्री की प्रतिक्रिया नहीं
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन, शरद चौरसिया ने बताया कि अभी तक हमारे पास तीन लोग आए थे। इसमें एक मरीज मृत अवस्था में लाया गया था, उसका पोस्टमार्टम हो गया है। दूसरे मरीज का सीटी स्कैन चल रहा है, उसकी हालत स्थिर है। अन्य को सामान्य चोटें आई हैं। खबर लिखे जाने तक बाबा बागेश्वर की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। हादसे पर बागेश्वर धाम प्रशासन और धीरेंद्र शास्त्री की प्रतिक्रिया का इंतजार है।