भोपाल : मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar: Free Electricity Scheme) के तहत अक्षय ऊर्जा (Renewable Energy) को बढ़ावा देने के लिए 3 किलोवॉट का सोलर सिस्टम (Solar System) लगाने वाले उपभोक्ताओं को 78,000 रुपये की सब्सिडी (Subsidy) दी जा रही है।
PM Surya Ghar: योजना के प्रमुख बिंदु
सब्सिडी का विवरण : पहले 2 किलोवॉट पर 30,000 रुपये प्रति किलोवॉट और तीसरे किलोवॉट पर 18,000 रुपये की सहायता।
लाभ : ग्रिड (Grid) पर निर्भरता कम होगी, बिजली बचत के साथ 5-6 वर्षों में निवेश की वसूली।
पंजीकरण : आवेदक PM सूर्य घर पोर्टल (PM Surya Ghar Portal) पर रजिस्ट्रेशन कराकर 850 अधिकृत वेंडर्स (Vendors) में से अपनी पसंद का चुनाव कर सकते हैं।
राज्य का लक्ष्य
मध्यप्रदेश अक्षय ऊर्जा नीति 2025 (MP Renewable Energy Policy 2025) के अनुसार, 2030 तक राज्य की 50% बिजली जरूरतें अक्षय स्रोतों (Renewable Sources) से पूरी की जाएंगी। साथ ही, इस क्षेत्र में 50,000 से अधिक रोजगार सृजित करने का भी लक्ष्य है।
जागरूकता अभियान
ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (MPUVNL) के प्रबंध निदेशक अमनवीर सिंह बैंस ने बताया कि प्रदेश सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि MPUVNL और काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (CEEW) ने संयुक्त रूप से मीडिया वर्कशॉप आयोजित कर योजना के प्रावधानों और संभावनाओं पर चर्चा की। इसके अलावा, सोलर जागरूकता वैन (Solar Awareness Van) के माध्यम से 110 दिनों से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को जानकारी दी जा रही है।
भविष्य की योजनाएं
जुलाई-अगस्त 2024 में अतिरिक्त वर्कशॉप्स और PM-कुसुम (PM-KUSUM) जैसी योजनाओं को लेकर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे।
नोट : यह योजना न केवल उपभोक्ताओं को आर्थिक लाभ देगी, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा (Clean Energy) और हरित पर्यावरण (Green Ecosystem) में भी योगदान करेगी।